हसीना सरकार का ‘Nora’ को No, बांग्लादेशियों को नहीं दिखेंगे फतेही के लटके-झटके

हसीना सरकार का ‘Nora’ को No, बांग्लादेशियों को नहीं दिखेंगे फतेही के लटके-झटके

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस डांसर व एक्ट्रेस नोरा फतेही के लिए एक बुरी खबर है। बता दें नोरा इंडियन डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में जज की भूमिका में हैं। इस बीच उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से भी जुड़ा। इस मामले में ED जांच भी कर रही है। वहीं अब …

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस डांसर व एक्ट्रेस नोरा फतेही के लिए एक बुरी खबर है। बता दें नोरा इंडियन डांस रियल्टी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में जज की भूमिका में हैं। इस बीच उनका नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर से भी जुड़ा। इस मामले में ED जांच भी कर रही है। वहीं अब बांग्लादेश से नोरा के लिए बुरी खबर है।

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss16: घर में भिड़े कंटेस्टेंट्स, जमकर हुई फाइट, की हद पार

डॉलर बचाने के लिए नोरा का इवेंट कैंसिल
दरअसल, नोरा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक इवेंट में परफॉर्म करने वाली थीं। बांग्लादेश सरकार ने नोरा फतेही को इस इवेंट में शामिल । बंग्लादेश सरकार ने यह कदम डॉलर बचाने के लिए किया।

सम्मानित होने वाली थीं नोरा
वुमेन लीडरशिप द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नोरा फतेही को डांस परफॉर्मेंस और सम्मानित करने के लिए इनवाइट किया गया था। लेकिन, सांस्कृतिक मंत्रालय ने घटते विदशी मुद्रा भंडार के बीच डॉलर के बचत के लिए नोरा के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी।

सांस्कृतिक मंत्रालय जारी की नोटिस
सांस्कृतिक मंत्रालय ने बंग्लादेश के सांस्कृतिक मामले में एक नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी। इस नोटिस के मुताबिक भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की नोरा फतेही की ग्लोबल स्थित को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के लिहाज से नोरा को बुलाने की अनुमति नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें:-इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, दिल दहला देने वाला Video किया शेयर