हमीरपुर : प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने पत्योरा परियोजना का किया निरीक्षण

हमीरपुर : प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने पत्योरा परियोजना का किया निरीक्षण

अमृत विचार, हमीरपुर। प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पत्योरा ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस योजना से 148 गांव लाभांवित होंगे। पेयजल संकट वाले …

अमृत विचार, हमीरपुर। प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पत्योरा ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस योजना से 148 गांव लाभांवित होंगे। पेयजल संकट वाले ​इन गांवों को सीधे पाइप के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा। इसमें जिले के सुमेरपुर व मौदहा ब्लाक के गांवों को शामिल किया गया है।

कुल 305150 लोग लाभांवित होंगे। कुल 1213 किमी लंबी पाइप लाइन डाली गई हैं। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने पत्रकारों से कहा पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति अच्छी पाई गई है। कहा दिसंबर माह तक यह पूरी क्षमता से चालू कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने परियोजना के विभिन्न कार्यों का मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी ली।

साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में बिछाई गई पाइप लाइन की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच की जाए। डब्ल्यूटीपी, इंटेकवेल, अवर जलाशय, सीडब्ल्यूआर, क्लियर वाटर राइजिंगमेन, वितरण प्रणाली, हाउस कनेक्शन आदि के बारे में पूछताछ कर कहा कि संबंधित कार्यदायी संस्थाएं सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर समयबद्ध ढंग से पूरा करने में जुटी हैं।

उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने में जो भी रोड क्षतिग्रस्त हुई है वह दुरुस्त होनी चाहिए, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। जल निगम के एमडी बलकार सिंह, जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, प्रमुख अभियंता जल निगम, एसडीएम सदर रवींद्र सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- हमीरपुर : पहलवानों ने दांवपेंच दिखा किया रोमांचित

 

 

 

 

ताजा समाचार

बाराबंकी: एक किलो मारफीन समेत दो तस्कर गिरफ्तार, करीबी जिलों में बाइक से करते थे तस्करी    
बदायूं: खेत की मेड़ के विवाद में कई राउंड फायरिंग, छर्रे लगने से पिता-पुत्र घायल
मुरादाबाद : रेल रोको आंदोलन मामले में कोर्ट ने सपा विधायक सहित सभी कांग्रेसी नेताओं को किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर
इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, टीम ने किसी तरह बचाई अपनी जान
बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 घर राख, 29 मवेशी की जिंदा जलकर मौत...लाखों का हुआ नुकसान 
क्लब विश्व कप के लिए एक बिलियन डॉलर पुरस्कार राशि का प्रावधान, विजेता को मिल सकता है 125 मिलियन डॉलर