चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...

चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...

चित्रकूट, अमृत विचार। जिला जेल में बंदी की कथित रूप से पिटाई मामले की जांच उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने एडीजी जेल को सौंपी है। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।

अमिताभ ने बताया कि चित्रकूट जिला जेल में कथित रूप से एक बंदी माशूक अली उर्फ राजू पुत्र सादिक अली की पिटाई के संबंध में उन्होंने उप्र मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजकर शिकायत की थी। बताया कि उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए एडीजी जेल को इस संबंध में जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें अत्यंत विश्वस्त सूत्रों से चित्रकूट जेल के जेल अस्पताल में मेडिकल के समय के दो वीडियो प्राप्त हुए हैं।

जिसके अनुसार होली से दो-तीन दिन पहले माशूक अली से जेल कर्मी मोहन तथा अन्य ने पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर उनकी बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद माशूक अली का जेल अस्पताल में मेडिकल चेकअप हुआ, जिनकी चोटें जेल अस्पताल के अभिलेखों में दर्ज बताई जाती हैं। साथ ही माशूक अली को तीन दिन के लिए अस्पताल में दाखिल किया जाना बताया जाता है। उधर, इस संबंध में यह बताना सामयिक होगा कि जेल अधीक्षक शशांक पांडेय आरोपों को निराधार बता चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: केडीए ने लॉन्च किया प्रापर्टी मैनेजमेंट साॅफ्टवेयर, आवंटी घर बैठे पता कर सकेंगे जमा व बकाया धनराशि की जानकारी