इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, टीम ने किसी तरह बचाई अपनी जान

 इटावा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की कोशिश, टीम ने किसी तरह बचाई अपनी जान

इटावा, अमृत विचार। जसवंत नगर में अवैध खनन को लेकर खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे सरकारी अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे। ताजा मामला जसवंत नगर का है, जहां अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। 

खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज ने बताया कि बीते मंगलवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक ढाबे के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर खनन अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम को देखकर खनन माफियाओं ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूरा पुत्र रामशंकर, निवासी संतनगर, अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और खनन अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।

इतना ही नहीं, आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपियों ने खनन अधिकारी पर डंपर चढ़ाने की भी कोशिश की। अधिकारी और उनकी टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

इस घटना को लेकर खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने भूपेंद्र और अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 121(1), 351(3) और खनिज अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- चित्रकूट में ADG जेल करेंगे जेल में बंदी की पिटाई की जांच; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की शिकायत के बाद आयोग ने उठाया कदम...

ताजा समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर  देशवासियों को दी शुभकामनाएं 
ब्लाइंड मर्डर : किससे लगाएं दरकार, बेटे की हत्या के पांच महीने बीते चुके हैं सरकार...
कासगंज: बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार बुलेरो...एक महिला की मौत व पांच घायल
World Liver Day 2025: फैटी लिवर देश में रोगों के बढ़ते बोझ का कारण, मोटापे से बढ़ती है समस्या, वजन कम करने से हो सकता है लाभ
नैनीताल हाईवे चौड़ीकरण: गलत नापजोख के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
कानपुर में भैरोघाट में 48 इंच की मुख्य पाइप लाइन फटी, पानी का बहाव देख हड़कंप, क्षेत्र बना ताला, जलकल ने कहा ये...