हल्द्वानी: पैरासिटामोल सहित बीपी, शुगर की दवाओं के भी बढ़ेंगे दाम

हल्द्वानी: पैरासिटामोल सहित बीपी, शुगर की दवाओं के भी बढ़ेंगे दाम

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक अप्रैल से दवाइयों के मूल्य बढ़ने वाले हैं। दवाओं के कच्चे माल के दामों हुई बढ़ोत्तरी की वजह से दवाएं महंगी हो रही हैं। बीपी, शुगर, किडनी की दवाएं भी इसमें ही शामिल हैं। मेडिकल स्टोर स्वामियों से मिली जानकारी के अनुसार बुखार और दर्द में आराम देने वाली पैरासिटामोल के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक अप्रैल से दवाइयों के मूल्य बढ़ने वाले हैं। दवाओं के कच्चे माल के दामों हुई बढ़ोत्तरी की वजह से दवाएं महंगी हो रही हैं। बीपी, शुगर, किडनी की दवाएं भी इसमें ही शामिल हैं।

मेडिकल स्टोर स्वामियों से मिली जानकारी के अनुसार बुखार और दर्द में आराम देने वाली पैरासिटामोल के दाम बढ़ रहे हैं। साथ ही एजिथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड, मेट्रोनिडाजोल, फेनोबार्बिटोने जैसी दवाओं के मूल्य भी बढ़ रहे हैं। यही नहीं विटामिन, खून बढ़ाने वाली दवायें, मिनरल के दाम बढ़ने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार 30 श्रेणियों में 376 दवाओं के दाम बढ़ेंगे। ये दवायें बुखार, संक्रमण, त्वचा व हृदय रोग, एनीमिया, किडनी रोगों, डायबिटीज व बीपी की दवायें हैं। एंटी एलर्जिक, विषरोधी, खून पतला करने, कुष्ठ रोग, टीबी, माइग्रेन, पार्किंसन, डिमेंशिया, साइकोथेरैपी, हार्मोन, उदर रोग की दवायें भी शामिल हैं। जानकारी मिली कि दवाओं के कच्चे माल की कीमत 15 से 150 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। इस वजह से दवाओं के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है।

जन औषधि केंद्रों पर दवाएं मिलेंगी सस्ती
हल्द्वानी। बीपी, शुगर, कोलस्ट्रॉल, गठिया, आईड्रॉप, बुखार, दर्द आदि से संबधित दवाएं जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध हैं। हल्द्वानी के बेस, राजकीय महिला चिकित्सालय और सुशीला तिवारी अस्पताल में जन औषधि केंद्र मौजूद हैं। इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी जन औषधि केंद्र हैं। यहां पर आम लोगों को दवाएं बेहद कम दामों में मिल सकती हैं।

दवाओं के दामों में बढ़ोत्तरी होने वाली है। कच्चे माल के दाम बढ़ने से ऐसा हो रहा है। कोरोना काल के दौरान पैरासिटामोली और एजिथ्रोमाइसिन जैसे दवाओं की बिक्री बहुत हुई थी, इनके भी दाम बढ़ने वाले हैं।

– जगत सिंह पंवार, दवाओं के विक्रेता