हल्द्वानी: जालसाजों ने कई लोगों को लगाई ढाई करोड़ से ज्यादा की चपत

हल्द्वानी: जालसाजों ने कई लोगों को लगाई ढाई करोड़ से ज्यादा की चपत

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में एक महिला, एक पुरुष और कुछ व्यापारियों से करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। एक से जमीन खरीदने के बाद रकम डकार ली गई, जबकि महिला को लखनऊ की एक कंपनी ने ठग लिया। तीसरे मामले में लालच में पड़कर व्यापारियों ने डेढ़ से दो करोड़ की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में एक महिला, एक पुरुष और कुछ व्यापारियों से करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। एक से जमीन खरीदने के बाद रकम डकार ली गई, जबकि महिला को लखनऊ की एक कंपनी ने ठग लिया। तीसरे मामले में लालच में पड़कर व्यापारियों ने डेढ़ से दो करोड़ की रकम गवां दी। पुलिस ने दो मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तीसरे मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पहले मामले में पार्वती बिष्ट डहरिया स्थित जगदंबा कंप्यूटर्स एंड ग्राफिक्स की प्रोपराइटर हैं। पार्वती ने बताया कि लखनऊ की रन मल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने वर्ष 2020 में उन्हें कुमाऊं का सुपर स्टॉकिस्ट बनाया था। कंपनी ने माल बेचने के लिए सेल्स मैन गोविंद बोरा को रखा था। पहली बार कंपनी ने 346930 रुपए का माल बेचा और गोविंद ने 230000 रुपए का माल बेच भी दिया। इसके बाद कंपनी ने और माल मंगाने के लिए ढाई लाख रुपए मांगे, जो पार्वती ने कंपनी के खाते में डाल दिए। हालांकि, माल आया नहीं। इस बाबत उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर हरभजन सिंह से बात की। हरभजन ने जनवरी 2021 में माल देने का वादा किया। लेकिन, वादा पूरा नहीं हुआ। अब इस मामले में पुलिस ने डायरेक्टर हरभजन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जमीन खरीद कर डकार गया 46 लाख
मूलरूप से सुभाष चौक नया बाजार पिथौरागढ़ निवासी डॉ.गोपाल कृष्ण शर्मा पुत्र स्व.गंगादत्त शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जयदेवपुर स्थित अपनी जमीन का सौदा गोमतीनगर लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश लाल वर्मा पुत्र प्रेम लाल वर्मा से 46 लाख 38 हजार में किया था। इस रकम के दिनेश लाल ने चेक दिए थे और जब ये चेक गोपाल ने भुनाने की कोशिश की तो बैंक चेक अस्वीकार कर दिए। इस मामले में गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्यादा ब्याज के चक्कर में गवां दिए करोड़ों
ज्यादा ब्याज कमाने के चक्कर में शहर के कई व्यापारियों ने करीब दो करोड़ की रकम गवां दी। कोतवाली पहुंचे व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने टेढ़ीपुलिया निवासी संदीप जोशी को कई लाख रुपए दिए और संदीप ने भरोसा दिया कि हर एक लाख पर एक लाख का ब्याज मिलेगा। यही पैसा संदीप किसी और चार से पांच प्रतिशत ब्याज पर देता था। बताते हैं कि डेढ़ से दो करोड़ एकत्र होने पर वो व्यक्ति भाग गया, जिसने संदीप से चार से पांच प्रतिशत पर पैसा लिए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।