हल्द्वानी: ध्वस्त होगा 44 साल पुराना ओवरहेड टैंक

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडी समिति की 44 साल पुराना ओवरहेड टैंक ध्वस्त कर दिया जाएगा। पिछले 22 सालों से यह टैंक निष्क्रिय है। अब उसको ध्वस्त करने के बाद वहां टीनशेड तैयार किए जाएंगे। मंडी ने इसे ध्वस्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर इस्टीमेट तैयार किया जाएगा। पानी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडी समिति की 44 साल पुराना ओवरहेड टैंक ध्वस्त कर दिया जाएगा। पिछले 22 सालों से यह टैंक निष्क्रिय है। अब उसको ध्वस्त करने के बाद वहां टीनशेड तैयार किए जाएंगे। मंडी ने इसे ध्वस्त करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

स्वीकृति मिलने पर इस्टीमेट तैयार किया जाएगा। पानी की इस टंकी को ध्वस्त करने के लिए जिम्मेदारी मंडी निर्माण शाखा की रहेगी। जेई एके सिंह के अनुसार करीब 35 से 40 फीट ऊंचे इस टैंक का निर्माण 1978 के करीब हुआ था। वर्ष 2000 से पहले नया नलकूप और ओवरहेड टैंक तैयार होने के बाद इसका प्रयोग बंद कर दिया गया था।

इस टैंक को ध्वस्त करने के बाद वहां टीन शेड तैयार करने की योजना है। किसानों व व्यापारियों के बारदाने के लिए यह शेड तैयार किए जाने हैं। इसे ध्वस्त करने में तीन लाख रुपये तक के खर्च का अनुमान है। इसके साथ ही काफी संकरी जगह पर होने की वजह से उसको ध्वस्त करने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आसपास मौजूद पेड़ों को काटने की भी अनुमति ली जाएगी।