गोरखपुर: कैंट स्टेशन के पास डिरेल हुई मालगाड़ी, एक घंटे बाधित रहा रेल यातायात

गोरखपुर। गोरखपुर कैंट स्टेशन से रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे बिहार की तरफ कार लदान कर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से लगभग एक घण्टे तक रेल यातायात बाधित रहा। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग छह बजकर पैंतीस मिनट पर कार …
गोरखपुर। गोरखपुर कैंट स्टेशन से रविवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे बिहार की तरफ कार लदान कर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिरेल होने की वजह से लगभग एक घण्टे तक रेल यातायात बाधित रहा। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग छह बजकर पैंतीस मिनट पर कार लदान वाली मालगाड़ी ज्योही गोरखपुर कैंट स्टेशन से कुछ आगे बढ़ी ही थी कि उसके दो डिब्बों के पहिये पटरी से उतर गए।
घटना की सूचना स्थानीय स्टेशन मास्टर द्वारा प्रसारित होते ही पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जहाँ तुरन्त ही कर्मचारियों ने रेल यातायात को बहाल करने की कोशिशें शुरू कर दी।लगभग एक घण्टे पश्चात अप साइड की रेल लाइन को यातायात के लिए खोल दिया गया।जिससे रेल आवागमन पूरी तरह से संचालित होने लगा।
ट्रेन के डिरेल होने के सम्बंध में एन ई रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा किन कारणों से बोगी पटरी से उतरी हैं।
यह भी पढ़ें:-बरेली: खड़ी मालगाड़ी से गैंगमैनों ने ही लूटा कोयला, वीडियो वायरल