गाजियाबाद: यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए रवाना हुआ C-17 ग्लोबमास्टर, रोमानिया से करेगा छात्रों को एयरलिफ्ट

गाजियाबाद। जिले के हिंडन एयरबेस से बुधवार की सुबर चार बजे भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर रवाना हो गया है। रोमानिया के लिए ये मालवाहक विमान रवाना हो गया है। इस एयरक्राफ्ट में पांच सौ लोग सवार होकर भारत आएंगे। एयरक्राफ्ट की खासियत है कि इसमें एक बार में पांच सौ से सात सौ …
गाजियाबाद। जिले के हिंडन एयरबेस से बुधवार की सुबर चार बजे भारतीय वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर रवाना हो गया है। रोमानिया के लिए ये मालवाहक विमान रवाना हो गया है। इस एयरक्राफ्ट में पांच सौ लोग सवार होकर भारत आएंगे।
एयरक्राफ्ट की खासियत है कि इसमें एक बार में पांच सौ से सात सौ लोग लाए जा सकते हैं। ये एयरक्राफ्ट रोमानिया से भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट करेगा। बता दें कि आपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश ला रही है। गौरतलब है कि एयर इंडिया के विमान में एक बार में केवल दो सौ से 250 लोग ही लाए जा सकते हैं।