गौतम बुद्ध नगर: होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, 70 से ज्यादा सोसाइटी हुईं शामिल
गौतम बुद्ध नगर। पूर्वांचल एकता मंच और नेफोवा के सहयोग से ग्रेनो वेस्ट में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया है। कार्यक्रम में70 से ज्यादा सोसाइटी के हजारों लोग शामिल हुए थे। इस दौरान फूलों की जमकर होली खेली गयी। होली मिलन समारोह में सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहे। कोरोना …
गौतम बुद्ध नगर। पूर्वांचल एकता मंच और नेफोवा के सहयोग से ग्रेनो वेस्ट में बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया है। कार्यक्रम में70 से ज्यादा सोसाइटी के हजारों लोग शामिल हुए थे। इस दौरान फूलों की जमकर होली खेली गयी। होली मिलन समारोह में सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौजूद रहे।
कोरोना के चलते पीछे दो वर्ष से होली मिलन समारोह के भव्य आयोजन नहीं हो पाए थे पर इस बार धूम-धाम से आयोजन हुआ। इस दौरान होली के गीतों पर सोसाइटी वासी जमकर झूमे। होली के गीतों ने पुरे कार्यक्रम में समा बांध दिया। राधा-कृष्ण की झांकी के दौरान भी सोसाइटी सोसाइटी के निवासियों का झूमना जारी रहा। सभी ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
होली मिलन समारोह के दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर,चेतन चर्चित और पदि्मनी शर्मा के द्वारा हास्य कवि प्रस्तुत की गयी।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद डॉ महेश शर्मा, किसान नेता मनवीर भाटी, डीडब्लूपीएस की प्रिंसिपल, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कुमार मिहिर, ग़ाज़ियाबाद एओए फेडरेशन के आलोक कुमार, डॉ विवेक, विनय गर्ग, राजेश शर्मा,करण सिंह, मुकुल यादव, हिमांशु खुराना, नेफोवा के उपाध्यक्ष राहुल गर्ग और अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।
पढ़ें- पीएम मोदी ने कोरोना संक्रमित पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की