ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने छोड़ा Twitter, जानें क्या है कारण?

ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने छोड़ा Twitter, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने एक शिक्षा प्रौद्योगिकी (एड-टेक) कंपनी के साथ काम करने के लिए कंपनी छोड़ दी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने इससे पहले अगस्त में माहेश्वरी को अमेरिका स्थानांतरित कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”करीब तीन …

नई दिल्ली। ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख मनीष माहेश्वरी ने एक शिक्षा प्रौद्योगिकी (एड-टेक) कंपनी के साथ काम करने के लिए कंपनी छोड़ दी है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने इससे पहले अगस्त में माहेश्वरी को अमेरिका स्थानांतरित कर दिया था।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”करीब तीन साल तक काम करने के बाद मैं खुद को शिक्षा और शिक्षण की खातिर समर्पित करने के लिए भारी मन से ट्विटर छोड़ रहा हूं। साथ ही मैं उस प्रभाव को लेकर उत्साहित हूं जो शिक्षा के माध्यम से विश्व स्तर पर बनाया जा सकता है।” माहेश्वरी ने कहा कि वह तनय प्रताप के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है।

उन्होंने कहा, ”हम वर्चुअल मंच के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करना शुरू करेंगे। इस मंच का नाम मेटावर्सिटी रखा है।” माहेश्वरी ने कई ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, ”शिक्षा क्षेत्र मेरे दिल के बहुत नजदीक है। मैं भारत के भीतरी इलाकों में एक मध्यमवर्गीय परिवार में पला-बढ़ा और माध्यामिक स्कूल से शिक्षक रहा हूं। यह मेरे लिए मेरी जड़ों की ओर वापस जाने का अवसर है।” ट्विटर से जुड़ने से पहले माहेश्वरी नेटवर्क18 डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। उन्होंने फ्लिपकार्ट और पीएंडजी समेत कई अन्य कंपनियों के साथ भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें…

बर्ड फ्लू: केरल के दो जिलों में एच5एन1 वायरस की पुष्टि होने पर हजारों बत्तखों को मारा

ताजा समाचार

फैन्स की भारी डिमांड की वजह से सलमान खान का 'जोहरा जबीं' कुर्ता हुआ आउट ऑफ स्टॉक! 
संसद के बार-बार बाधित होने पर शिवराज सिंह ने जताई चिंता, कहा- कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष
पीलीभीत में पूर्णागिरि धाम जाने वाली ट्रेनों और बसों में भारी भीड़, श्रद्धालु हो रहे परेशान
Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया
कासगंज में एंटी करप्शन की टीम की बड़ी कार्रवाई, DDO का लिपिक 25 हजार रिश्वत लेते दबोचा
शाहजहांपुर: जलालाबाद में बाईपास बनाने का आदेश जारी, जाम से मिलेगी राहत