खटीमा में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

खटीमा में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे विरुद्ध सौंपी तीन तहरीरों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा नेता गौरव सोनकर ने एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों मामलों में पुलिस की …

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे विरुद्ध सौंपी तीन तहरीरों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा नेता गौरव सोनकर ने एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।

एक पक्ष के खटीमा वार्ड संख्या 13 निवासी भाजपा नेता गौरव सोनकर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है वह भाजपा का कार्यकर्ता है। सोमवार को उनके साथ एक कार्यकर्ता और कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से की, जिससे आरोपी भड़क उठे और आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी।

12 जुलाई करीब 1.20 बजे वह इस मामले के निस्तारण के लिए अपनी कार से दो मित्रों के साथ चकरपुर चौकी जा रहा था। इस दौरान आरोपी दीपक मुडे़ला, नीरज कन्याल, सूरज बुंगला, विकास चंद, अमित जोशी, लक्ष्मण चंद आदि 4-5 लोगों ने हाथों में धारदार हथियार लेकर उसकी गाड़ी को रोका लिया। इसका विरोध करने पर मां-बहन की गालियां व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि हम लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता को इसलिए ही मारा था, ताकि तू हमको अकेले में मिल सके और आज तुझे सबक सिखा कर ही मानेंगे। तू बहुत ऊपर उड़ने लगा है।

आज तुझको जान से मारकर किस्सा खत्म कर देते हैं। इसके बाद उस पर हमला कर दिया। राहगीरों के एकत्र होने पर आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर निकले। जिनसे उसे जान माल का खतरा पैदा हो गया है। कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इस मामले में राजीवनगर निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि 10 जुलाई की रात करीब 11.30 बजे वह अमाउ से खटीमा की ओर आ रहा था। रास्ते में ओम हास्पिटल के पास उसे कोल्ड्रिंग लेने के लिए पहुंचा तो वहां पहले से आरोपी लल्ली नाम का व्यक्ति अपने साथी आरोपी आसिफ अंसारी के साथ खड़ा था।

दोनों ही शराब के नशे में धुत थे जैसे ही वह दुकान से कोल्ड्रिंग लेने पहुंचा तो आरोपी लल्ली ने मां बहन की गालियां देने लगा। जिसका विरोध किया तो आरोपी लल्ली ने फोन कर अपने 20-25 अन्य साथियों को बुला लिया। जिनमें आरोपी दीपक मुंडेला, लक्ष्मण चंद खर्कवाल उर्फ लच्छू, सौरभ खड़ायत व अन्य अज्ञात लोग जो अपने साथ हॉकी लाठी डंडे लाए थे।

जिन्होंने आते ही पीटना शुरू कर दिया था, जिससे काफी गुमचोट आई हैं। आरोपी लल्ली के द्वारा धारदार चाकू से वार कर दिया। उसने किसी तरह भाग कर जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने अरोपी लल्ली, आसिफ अंसारी, दीपक मुंडेला, लक्ष्मण चंद खर्कवाल, सौरभ खड़ायत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इधर, दूसरे पक्ष के गौहर पटिया निवासी दीपक सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि उसके पिताजी गणेश सौरभ हास्पिटल में एडमिट हैं। उनकी देखभाल कर रहा था। खाना खाने के लिए एमजे मार्केट अमाउ रोड पर गया था। तभी करीब दस बजे वहां पर आरोपी गौरव सोनकर, रोहित श्रीवास्तव, आशीष, जयकिशन भारती तथा रोहित चौधरी हाकी, हाथों में लाठी डंडे से लैस थे और आरोपियों ने उसे गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसके पीठ, पांच तथा मुंह पर चोटें आई हैं।

उसके द्वारा कहा गया कि तुम लोग मुझे क्यों मार रहे हो तो उक्त लागे बोले कि तू अपने आप को नेता समझता है आज तुझे जाने से खत्म कर देंगे। उसे अधमरा समझ जाते जाते धमकी दे गये कि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। आरोपी गौरव सोनकर बोला कि मेरी ऊपर तक पहुंच है।

उसने अपने दोस्तों को फोन पर बुलाया और वह उसे सरकारी अस्पताल ले गए और इलाज कराया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी गौरव सोनकर, रोहित श्रीवास्तव, आशीष, जयकिशन भारती, रोहित चौधरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच जारी है।