डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप : ग्राउंड में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह

डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप : ग्राउंड में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह

अमृत विचार, बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ बिहार में शुक्रवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय चैंपियनशिप में महिला व पुरुष वर्ग दोनों टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ का पहला मुकाबला तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा कृष्ण आइडियल स्कूल के बच्चों के बीच में …

अमृत विचार, बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ बिहार में शुक्रवार को भागवत प्रसाद मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय चैंपियनशिप में महिला व पुरुष वर्ग दोनों टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ का पहला मुकाबला तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा कृष्ण आइडियल स्कूल के बच्चों के बीच में खेला गया। फाइनल मैच भागवत प्रसाद वालीबॉल एकेडमी व किसान एकेडमी छोटी बड़ोखर के बीच में खेला गया। भागवत प्रसाद में वालीबॉल एकेडमी की बच्चियों ने 25-13, 25-10 से मैच जीता।

वालीबॉज चैंपियनशिप में महिला वर्ग की 5 टीमों भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, भागवत प्रसाद वॉलीबॉल एकेडमी छोटी बड़ोखर, कृष्ण आइडियल पब्लिक स्कूल और तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा ने प्रतिभाग किया। जबकि पुरुष वर्ग में 6 टीमों किसान स्पोर्ट्स क्लब बड़ोखर खुर्द, स्वराज क्लब, गोयरा मोगली, स्टूडेंट्स क्लब, बेसिक शिक्षा परिषद, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतर्रा व भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज ने भागीदारी की।

पुरुष वर्ग में फाइनल मैच गोयरा मोगली व बेसिक शिक्षा परिषद के बीच खेला गया, जिसमें बेसिक शिक्षा परिषद की टीम ने गोयरा मोगली को सीधे सेटों में 25-18, 25-19 से हराया। इसी तरह भागवत प्रसाद मेमोरियल डिस्ट्रिक वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार गुप्ता की देखरेख में हुआ।

डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल चैंपियनशिप के संयोजक भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के नामित चेयरमैन अधिवक्ता अंकित कुशवाहा का भी योगदान रहा। डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हसन सिद्दीक़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होने चाहिए।

भागवत प्रसाद मेमोरियल समूह के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा ऐसे आयोजन करता रहेगा। स्कूल में खेलकूद की बच्चों के नर्सरी तैयार करेंगे, ताकि जनपद को बेहतर खिलाड़ी दे सकें। कार्यक्रम का संचालन इंद्रवीर जादौन ने किया।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : दिवाली से पहले इंडिया की जीत पर झूमे क्रिकेट प्रेमी, मनाया जश्न