राष्ट्रपति कोविंद की बस्ती यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

राष्ट्रपति कोविंद की बस्ती यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम

बस्ती। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मगहर स्थित संत कबीर दास की समाधि स्थल पर आगामी 05 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यात्रा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बस्ती मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने मंगलवार को मगहर में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजामों का …

बस्ती। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मगहर स्थित संत कबीर दास की समाधि स्थल पर आगामी 05 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यात्रा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बस्ती मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक ने मंगलवार को मगहर में कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजामों का निरीक्षण करने के बाद बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि 5 जून को मगहर में राष्ट्रपति कोविन्द पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर संतकबीरनगर जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही मगहर स्थित हैलीपैड एवं अन्य आवागमन मार्गो का भी भ्रमण करके उन्होंने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर रूट डायवर्जन भी हो सकता है। मोदक ने बताया कि हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं।

यह भी पढ़ें:-राष्ट्रपति कोविंद ने जमैका की राजधानी में आंबेडकर के नाम पर बनी एक सड़क का किया उद्घाटन

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: चोरों ने जनसेवा केंद्र को बनाया निशाना, नकदी समेत लाखों का माल उड़ाया
Kanpur: जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करने आई महिला ने हाथ की नस काटी, उर्सला में भर्ती, पुलिस पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप
भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा: हिंदू और मुसलमान देखकर नहीं दिया जा रहा योजनाओं का लाभ 
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनेक विमान कर्मियों ने बीमार होने की दी सूचना, कई उड़ानें रद्द 
आज हरदोई में लगेगा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, गृहमंत्री अमित शाह, अखिलेश यादव और मायावती करेंगे जनसभा 
Fatehpur: 95 प्रतिशत अंक लाने पर भी छात्रा थी उदास; लगाई फांसी, एक अंक और आ जाता तो शायद बच जाती जान