बढ़ेगी ठंड तो कमजोर होगा डेंगू का डंक, तापमान घटने से घटेगा संक्रमण- विशेषज्ञ

बढ़ेगी ठंड तो कमजोर होगा डेंगू का डंक, तापमान घटने से घटेगा संक्रमण- विशेषज्ञ

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप चरम पर है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यह खबर लोगों के लिए राहत भरी है। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 15 दिनों में डेंगू का प्रकोप कम हो जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड बढ़ने पर डेंगू का संक्रमण कमजोर हो जाता है। बीते कई …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप चरम पर है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यह खबर लोगों के लिए राहत भरी है। विशेषज्ञों के अनुसार आगामी 15 दिनों में डेंगू का प्रकोप कम हो जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड बढ़ने पर डेंगू का संक्रमण कमजोर हो जाता है। बीते कई वर्षों के आंकड़ों को देखें तो सितंबर से नवंबर तक ही जिले में डेंगू भयावह रहा है। इसके बाद जैसे ही मौसम में ठंड बढ़ती है वैसे ही डेंगू का प्रकोप कम होता जाता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: धान के नुकसान का आकलन कर तय की जाएगी छूट, निर्देश जारी

अब मच्छर की प्रजनन शक्ति होगी कमजोर
वरिष्ठ फिजिशियन डा. अनुपम शर्मा के अनुसार फिलहाल डेंगू का प्रकोप तेज है। डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इस मच्छर का लार्वा साफ पानी में पनपता है। वर्तमान में बारिश नहीं हो रही है। जो पानी एकत्र हुआ है वह सूख गया है ऐसे में मच्छरों की प्रजनन शक्ति कमजोर होगी, जिस कारण प्रकोप कम होगा।

तापमान घटने से घटेगा संक्रमण
वरिष्ठ फिजिशियन डा. सुदीप सरन के अनुसार संक्रमण को फैलाने के लिए बैक्टीरिया को 22 से 28 डिग्री सेल्सियस का तापमान अनुकूल होता है। जैसे-जैसे न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आएगा, वायरस की सक्रियता कम होती जाएगी। वायरस का विभाजन कम होने से इसका विस्तारीकरण खत्म होने लगता है जिससे प्रकोप कम होने की लगता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैरिज एंड वैगन के 101 कर्मचारियों को पदोन्नति, आदेश जारी