AAP का दावा- ‘हमारे विधायकों को दिया जा रहा 5-5 करोड़ का ऑफर’

नई दिल्ली। भारत की राजधानी में नई शराब नीति के खिलाफ और मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से लगातार ये दावे किए जा रहे हैं कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज …
नई दिल्ली। भारत की राजधानी में नई शराब नीति के खिलाफ और मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से लगातार ये दावे किए जा रहे हैं कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायकों को बीजेपी की तरफ से तोड़ने के लिए 5-5 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है।
"Operation Lotus" क्या है?
BJP HQ से Operation Lotus चलाया जाता है
जिस भी राज्य में जनता BJP को हरा देती है, वहां BJP दूसरी पार्टियों के MLA ख़रीद कर सरकार बना लेती है
MP, Goa, Karnataka के बाद पिछले महीने Maharashtra में Shiv Sena से MLAs तोड़ कर Govt बनाई
– @Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/zADzIaIG3G
— AAP (@AamAadmiParty) August 23, 2022
‘आप’ का बीजेपी पर बड़ा आरोप
आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किले पर जो भाषण देते है। वह सब चर्चा करते है लेकिन सबसे अहम आपरेशन की बात नहीं करते है। यह है ‘आपरेशन Lotus’। उन्होंने आगे कहा कि जब-जब राज्य सरकारों को जनता चुनाव में चुन के भेजती है तो बीजेपी को काफी टाइम मिलता है वहाँ जाकर प्रचार करने में। प्रधानमंत्री खुद उतरते है मैदान में, गृह मंत्री भी खुद उतरते है। लेकिन, इन सबके बावजूद वहां की जनता खुद रिजेक्ट इनको करती है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा देखा गया, गोवा में विधायक तोड़े गए, अरुणाचल प्रदेश में भी ऐसा बीजेपी ने किया। दिल्ली में आपरेशन लोटस चला कि कैसे पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई। स्कूलों के अंदर कैंपेन चलाया गया, कुछ नहीं निकला। एक्साइज पॉलिसी पर सीबीआई से एफआईआर करवाई गई।। कुछ नहीं मिला। फिर कहा गया आप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बन जाये। दिल्ली सरकार को गिराने के मकसद से।
ये भी पढ़ें- पंजाब: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास हथियारों का जखीरा बरामद