हमलावर का कबूलनामा… इमरान की जान लेने को चलाई थी गोली
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। खान की पार्टी ने दावा किया कि यह ‘‘हत्या का …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। खान की पार्टी ने दावा किया कि यह ‘‘हत्या का प्रयास’’ था। उमर ने कहा, “खान को सड़क मार्ग से लाहौर ले जाया जा रहा है। उनकी हालत गंभीर नहीं है, लेकिन उन्हें गोली लगी है।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बंदूकधारी ने खान के वाहन पर गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। जियो टीवी के अनुसार हमलावर की पहचान नावेद के रूप में हुई है। चैनल ने कहा कि करीब 20 साल के हमलावर ने सलवार-कमीज पहन रखी थी और खान की गाड़ी के साथ चल रहा था और उसने बाईं ओर से गोलीबारी की। पुलिस द्वारा पकड़े गए संदिग्ध ने कहा कि वह खान को मारना चाहता था क्योंकि “वह जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’
संदिग्ध ने कही ये बात
डॉन अखबार ने एक वीडियो बयान का हवाला दिया जिसमें संदिग्ध ने कहा, “वह (खान) लोगों को गुमराह कर रहे थे और मैं इसे नहीं देख सकता था इसलिए मैंने उनकी जान लेने की कोशिश की।” पीटीआई नेता इमरान इस्माइल ने कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला हुआ, उस समय वह खान के साथ खड़े थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह सीधा हमला था… गोली जान लेने के लिए थी, न कि डराने के लिए।’’ एआरवाई न्यूज के अनुसार खान की हालत खतरे से बाहर है। एआरवाई न्यूज को खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का मुखपत्र माना जाता है।
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने की इमरान की सुरक्षित होने की दुआ
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री शरीफ ने अपनी हालिया चीन यात्रा को लेकर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को इस घटना के बाद स्थगित कर दिया। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने खान पर हमले को “जघन्य हत्या का प्रयास” बताया। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि वह सुरक्षित हैं लेकिन उनके पैर में गोलियां लगी हैं, उम्मीद है कि वह गंभीर नहीं होगा।’’ विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने खान पर हमले की “कड़ी निंदा” करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शुरु में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है।
ये भी पढ़ें:- Pakistan : हमले के बाद इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘ऊपर वाले ने मुझे दूसरी जिंदगी दी’