Video : CM ममता बनर्जी का दिखा खास अंदाज, दुकान पर बैठकर बनाए मोमोज

Video : CM ममता बनर्जी का दिखा खास अंदाज, दुकान पर बैठकर बनाए मोमोज

कोलकाता। पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह खास तरह का व्‍यंजन बनातीं नजर आ रहीं हैं। वीडियो में ममता बनर्जी सफेद साड़ी में नजर आ रहीं हैं। उनके हाथ में कुछ नजर आ रहा है और वह एक खास व्‍यंजन मोमोज …

कोलकाता। पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह खास तरह का व्‍यंजन बनातीं नजर आ रहीं हैं। वीडियो में ममता बनर्जी सफेद साड़ी में नजर आ रहीं हैं। उनके हाथ में कुछ नजर आ रहा है और वह एक खास व्‍यंजन मोमोज बनाती दिख रहीं हैं।

वीडियो दार्जिलिंग का बताया जा रहा है और वह एक लोकल स्‍टॉल में बैठकर मोमो बनातीं दिख रहीं हैं। वीडियो में उनके साथ दो महिलाएं भी दिख रहीं हैं जो इस स्‍टॉल में कार्यरत हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि ममता बनर्जी बहुत ही कुशलता से मोमो तैयार कर रहीं हैं। मोमो बनाने में वह अपने दोनों हाथों का यूज कर रहीं हैं। उनकी इस कुकिंग को कैमरे में कैद किया गया जो बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ममता बनर्जी जब उत्तर बंगाल जाती हैं, तो अक्‍सर उनका ऐसा वीडियो सामने आता है. कभी वो मोमो बनाती हैं, तो कभी फुचका बनाकर खिलाती दिख जातीं हैं। वहीं जब ममता बनर्जी जब दक्षिण बंगाल जाती हैं तो चाय बनाकर पिलाती हैं। बता दें कि पिछले साल ममता बनर्जी जब मिदनापुर के दौरे पर थीं तो उस दौरान उन्होंने सड़क किनारे चाय दुकान पर अपनी कार रोक दी थी और चाय बनाकर लोगों को पिलाती नजर आई थीं।

ताजा समाचार

पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ अपशब्द बोलना सपा नेता को पड़ा भारी, गिरफ्तार 
फिर होगी बारिश...दो दिन के लिए बरेली होगा पानी-पानी! ठंड से छूटेगी कंपकंपी
Kanpur में प्राइवेट कर्मी से लाखों की ठगी: फर्जी व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, शेयर मार्केट से मुनाफे का लालच देकर ऐंठे 15.77 लाख
IND vs AUS : एमसीजी पर लोकप्रियता में भी 'किंग' हैं कोहली, प्रशंसकों को बड़ी पारी का इंतजार 
लखनऊ विश्वविद्यालः हाई बीपी से लेकर डिप्रेशन तक में कारगर है मेडिटेशन
Kanpur में आज आएंगे डिप्टी सीएम: करेंगे 'वीरबाल दिवस पखवाड़ा' की शुरूआत, गुमटी गुरुद्वारा में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे