छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस अधीक्षकों को रात में गश्त के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस अधीक्षकों को रात में गश्त के दिए निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए समन्वय से कार्य करने तथा पुलिस अधीक्षकों को नियमित रूप से रात में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। बघेल ने आज यहां दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के लिए समन्वय से कार्य करने तथा पुलिस अधीक्षकों को नियमित रूप से रात में गश्त करने के निर्देश दिए हैं। बघेल ने आज यहां दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के भीतर एवं पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखें और इनकी तस्करी को जड़ से खत्म करें। नशे के नेटवर्क को जड़ से ख़त्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे और इसके लिए पड़ोसी राज्यों से भी हर स्तर पर जरूरी समन्वय करें।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बच्चा चोर समझकर विक्षिप्त के साथ मारपीट, तीन गिरफ्तार

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि नशे का सामान आसानी से क्यों उपलब्ध हो रहा है। उन्होने नशे की सामग्री की उपलब्धता पर पड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं और चाकूबाजी की घटनाओं पर भी तेजी से कार्रवाई करें।

उन्होने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों और अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। बघेल ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें।उन्होने कहा कि महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए राज्य में जल्द ही महिला गश्त पीसीआर वाहनों की शुरूआत की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कांफ्रेंस की शुरूआत में राज्य में अपराध की स्थिति और चिटफंड कंपनियों पर की गई कार्रवाई के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी। चिटफंड के मामलों में धीमी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री बघेल ने नाराजगी जतायी और चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिया कि चिटफंड कंपनियों की अन्य प्रदेशों में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई करें और कोर्ट के माध्यम से ऐसे मामलों में शीघ्र कुर्की कराएं।

ये भी पढ़ें- Video: 10वीं-12वीं टॉपर्स को हेलिकॉप्टर की सैर कराने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़, छात्रों ने बयां किया अनुभव

 


ताजा समाचार

IPL 2025 : हार्दिक पांड्या की वापसी से मुंबई को मिलेगी मजबूती, मोहम्मद सिराज की लय गुजरात के लिए चिंता का सबब 
Bareilly: शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से किया था दुष्कर्म, दोषी को मिली 10 साल की कैद
सीएम रेखा गुप्ता ने झुग्गी बस्तियों की बदहाली, स्वास्थ्य सेवाओं और परिवहन व्यवस्था पर कैग की रिपोर्ट को लेकर किया AAP पर हमला
Earthquake : म्यांमार-थाईलैंड की हर संभव मदद के लिए तैयार भारत, भूकंप से मची तबाही पर बोले पीएम मोदी
Operation Langda: पुलिस एनकाउंटर में दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली : लूटे गए गहने और हथियार बरामद
कासगंज: मौसम परिवर्तन होते ही विदाई ले गए मेहमान परिंदे, स्वदेशी पक्षी ही कर रहे जिले में कलरव