दक्षिण कोरिया में इमारत में लगी आग, सात लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया में इमारत में लगी आग, सात लोगों की मौत

सियोल। दक्षिण कोरिया के देगू शहर में गुरुवार को आगजनी की घटना के कारण एक इमारत में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दर्जनों दमकलकर्मियों और गाड़ियों को तैनात किया गया और आग पर तुरंत …

सियोल। दक्षिण कोरिया के देगू शहर में गुरुवार को आगजनी की घटना के कारण एक इमारत में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दर्जनों दमकलकर्मियों और गाड़ियों को तैनात किया गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। यह आग शहर की जिला अदालत के पास एक सात मंजिला भवन की दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर लगी थी।

पुलिस के मुताबिक उसे संदेह है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने इमारत में स्थित एक वकील के कार्यालय में आग लगाई थी। डेगू सुसेओंग जिले के अग्निशमन विभाग के प्रमुख पार्क सियोक-जिन ने कहा कि इस घटना में कम से कम 41 लोग घायल हो गए। घायलों में से 26 का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। डेगू मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक अधिकारी जियोंग ह्योन-वूक ने कहा कि कैमरा फुटेज में संदिग्ध अपने घर से बाहर निकलता दिख रहा है और उसके पास एक कंटेनर है जिसका इस्तेमाल आग लगाने के लिए किया जा सकता है।

जियोंग ने कहा कि घटना में मारे गए सभी लोग एक ही कमरे में पाए गए और पुलिस इसके संभावित कारणों की जांच कर रही है। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने हादसे की कुछ तस्वीरों को प्रकाशित किया है, जिसमें इमारत से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा तस्वीरों में राहत एवं बचाव के प्रयासों में जुटे आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों को भी देखा जा सकता है। डेगू दक्षिण कोरिया का चौथा सबसे बड़ा शहर है और यहां करीब 26 लाख लोग रहते हैं।

इराक के एरबिल शहर में रॉकेट से लगी आग
काहिरा। इराक की उत्तरी कुर्द क्षेत्रीय राजधानी एरबिल में रॉकेट से आग लगने की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।कुर्द नेतृत्व वाले रुडो ब्रॉडकास्टर के अनुसार, बुधवार देर रात एरबिल के पास सड़क पर कई कत्युषा रॉकेट दागे गए। अल-अरबिया प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कुछ रॉकेट इस वक्त निर्माणाधीन अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास जा गिरे। इस घटना से कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी को चोटें नहीं आई हैं। इसके बाद, विस्फोटक सामग्री से लदा एक ड्रोन भी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से कुछ मील दूर जा गिरा। इन दो अलग-अलग घटनाओं में तीन घायल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एरबिल शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास के इलाके में 12 रॉकेट दागे थे।आईआरजीसी ने कहा कि उनके द्वारा इजरायली सुरक्षा बलों के दो प्रशिक्षण केंद्रों को निशाना बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने कहा- ‘रूस बातचीत को तैयार नहीं, अब भी खुद को समझता है ताकतवर’