Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने कहा- ‘रूस बातचीत को तैयार नहीं, अब भी खुद को समझता है ताकतवर’

Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने कहा- ‘रूस बातचीत को तैयार नहीं, अब भी खुद को समझता है ताकतवर’

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार नहीं है क्योंकि वह अब भी खुद को ताकतवर समझता है। जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका के औद्योगिक नेताओं से कहा कि रूस का अभी वार्ता के लिए आना ‘‘ संभव नहीं है क्योंकि अब …

न्यूयॉर्क (अमेरिका)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को तैयार नहीं है क्योंकि वह अब भी खुद को ताकतवर समझता है। जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिका के औद्योगिक नेताओं से कहा कि रूस का अभी वार्ता के लिए आना ‘‘ संभव नहीं है क्योंकि अब भी रूस अपनी ताकत का अनुभव कर सकता है।’’

वीडियो लिंक के जरिए अनुवादक की मदद से जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ हमें रूस को कमजोर करना होगा और यह काम विश्व को करना होगा।’’ जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के मैदान में अपना काम कर रहा है और रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए और भी सख्त प्रतिबंधों का आह्वान किया। उन्होंने औद्योगिक नेताओं ने कहा, ‘‘ हमें रूस की वैश्विक वित्तीय प्रणाली को पूरी तरह ठप करना होगा।’’

रूस और यूक्रेन के युद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाक्रम

  • यूक्रेन ने इस्पात संयंत्र में युद्ध के दौरान मारे गए यूक्रेनी लड़ाकों के शव हासिल किए।
  • यूक्रेन के नेता ने कहा कि रूस महत्वपूर्ण दक्षिणपूर्वी शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।
  • अमेरिका के एक जनरल ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन में महत्वपूर्ण सहायता भेजना जारी रखेंगे
  • संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन में युद्ध के कारण वैश्विक खाद्य संकट बढ़ा।

अन्य घटनाक्रम

‘यूएन ग्लोबल क्राइसिस रिस्पांस ग्रुप’ की बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया कि यूक्रेन में युद्ध के कारण खाद्य एवं ऊर्जा कीमतों में वृद्धि से लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। इससे 2030 तक दुनिया भर में अत्यधिक गरीबी को समाप्त करने का संयुक्त राष्ट्र का लक्ष्य कमजोर पड़ रहा है। इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र एक समझौते पर विचार कर रहा है, जो काला सागर के माध्यम से यूक्रेन से अनाज के निर्यात की अनुमति देगा और रूसी खाद्य एवं उर्वरकों के लिए विश्व बाजारों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें : Pakistan Temple Attack : कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ताजा समाचार

इस वोट बैंक से बदलेगा यहां का चुनावी समीकरण, तीनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की काफी दिलचस्प हुई लड़ाई 
Lok Sabha Chunav 2024: बांदा में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बोली- प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ पूंजीपतियों को मालामाल कर रहे, गरीबों की फिक्र नहीं
कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, 6,600 से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
झांसी: दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख  
बरेली: नगर निगम वाहन चालक कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Kanpur Crime: रिश्ते में लगने वाले भाई ने किशोरी को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने अपने पिता की भूमिका पर उठाए सवाल