बिजनौर: धेवती को प्रेमिका के हाथों 50 हजार में बेचा, गिरफ्तार

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महज एक माह की अपहृत बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की सफलता से गदगद डीआइजी शलभ माथुर ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बिजनौर में नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख सराय …
बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। बिजनौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महज एक माह की अपहृत बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की सफलता से गदगद डीआइजी शलभ माथुर ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
बिजनौर में नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख सराय निवासी कसीम अहमद रिक्शा चालक है। कसीम अहमद की पांच संतानें हैं। पुलिस को तहरीर देकर रिक्शा चालक ने बताया कि 19 अप्रैल की रात उसकी एक माह की मासूम बेटी अक्सा का सोते समय अपहरण कर लिया गया। पीड़ित ने घटनास्थल अपना घर बताया। सनसनीखेज घटना प्रकाश में आने के बाद नगीना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
इसके बाद बच्ची की तलाश शुरू की। तब पता चला कि मासूम के अपहरण की घटना में मुकदमा वादी का ससुर जफर निवासी नगीना ही शामिल है। जफर दिल्ली में रानी गार्डन थाना गीता कॉलोनी नई दिल्ली में रहता था। पुलिस ने उसे नगीना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि प्रेमिका खुशबू के बच्चे नहीं थे। प्रेमिका की मदद करने के लिए उसने अपनी ही धेवती के अपहरण की योजना बनाई। बच्ची का अपहरण करने के बाद जफर अपनी प्रेमिका खुशबू पत्नी सुबोध कर्मकार निवासी बुजुर्ग बाजेदपुर हरलागा थाना सालमारी जनपद कटिहार, बिहार के पास पहुंचा।
उसने मासूम धेवती को 50 हजार रुपये में अपनी प्रेमिका को बेच दिया। कुछ दिनों तक दंपती अपहृत बच्ची के साथ मुरादाबाद में रहे। इसके बाद बिहार चले गए। दंपती का पता लगाते बिजनौर पुलिस बिहार पहुंच गई। कटिहार रेलवे स्टेशन के पास से दंपती को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मासूम भी सकुशल बरामद कर ली गई। अपहरण की सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश होने पर डीआइजी शलभ माथुर ने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:- शाह पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हमले नहीं दिखते