Bigg Boss16: घर में भिड़े कंटेस्टेंट्स, जमकर हुई फाइट, की हद पार

Bigg Boss16: घर में भिड़े कंटेस्टेंट्स, जमकर हुई फाइट, की हद पार

मुंबई। मोस्ट पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का नया यानी 16वां सीजन ऑन एयर हुए 18 दिन हो गए। दो वीकेंड वार भी बीत चुका है। घर में कभी मस्ती कभी फाइट दर्शकों को देखने को मिलता रहता है। जो कि सिर्फ हॉट तक ही सीमित रह जाता है, लेकिन आने वाले एपिसोड में ऐसी …

मुंबई। मोस्ट पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस का नया यानी 16वां सीजन ऑन एयर हुए 18 दिन हो गए। दो वीकेंड वार भी बीत चुका है। घर में कभी मस्ती कभी फाइट दर्शकों को देखने को मिलता रहता है। जो कि सिर्फ हॉट तक ही सीमित रह जाता है, लेकिन आने वाले एपिसोड में ऐसी फाइट देखने को मिलेगा कि आप दंग रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, दिल दहला देने वाला Video किया शेयर

बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड को प्रोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें अर्चना, गौरी और प्रियंका के बीच फाइट होते दिख रहा है। ये तीनों कंटेस्टेंट बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। तीनों एक दूसरे बुरी तरह फाइट करते नजर आ रही हैं। इनकी ये फाइट हद पार करते दिख रही है। वहीं अन्य कंटेस्टेंस बीच बचाव करते दिखे। आखिर ये झगड़ा क्यों हुआ और ये झगड़ा क्या शांत हो पाएगा। आने वाले एपिसोड में ही क्लीयर हो पाएगा।

ये भी पढ़ें:-शाहरूख खान ने अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ के लिये किया रेस, सीक्वेंस शूट