बरेली: चाय बनाते समय आग की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर

बरेली: चाय बनाते समय आग की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर

बरेली, अमृत विचार। घर में चाय बनाते समय एक युवक के ऊपर मिट्टी के तेल से भरी डिब्बी गिर गई और वह आग की चपेट में आ गया। शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी का रहने वाला राजकुमार (28) अपने घर में …

बरेली, अमृत विचार। घर में चाय बनाते समय एक युवक के ऊपर मिट्टी के तेल से भरी डिब्बी गिर गई और वह आग की चपेट में आ गया। शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी का रहने वाला राजकुमार (28) अपने घर में गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था। उसी समय ऊपर रखी मिट्टी के तेल से भरी डिब्बी उसके ऊपर गिर गई जिससे वह आग की चपेट में आ गया। युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में आग बुझाते हुए जिला अस्पताल ले गए। वहीं, जिला अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि हादसे में झुलसा राजकुमार कैंटीन में खाना बनाने का काम करता है और उसकी मां लीलावती घरों में खाना और बर्तन धोने का काम करती है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: शिवसेना ने कराया कार्यक्रम, लोगों ने सदस्यता ली