बरेली: IMA चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से शुरू हुई वोटिंग, चार पदों के लिए 810 मतदाता करेंगे मतदान
बरेली,अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई। पहला वोट महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर शालिनी माहेश्वरी ने डाला। उसके बाद अन्य डॉक्टरों ने वोट डालना शुरू किया। शाम पांच बजे के बाद वोटिंग बंद कर दी जाएगी। करीब इसके आधे घंटे बाद मतों की गणना …
बरेली,अमृत विचार। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हो गई। पहला वोट महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर शालिनी माहेश्वरी ने डाला। उसके बाद अन्य डॉक्टरों ने वोट डालना शुरू किया। शाम पांच बजे के बाद वोटिंग बंद कर दी जाएगी। करीब इसके आधे घंटे बाद मतों की गणना शुरू हो जाएगी।
आइएमए के 810 मतदाता चार पदों के लिए आठ उम्मीदवारों को मतदान करेंगे। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डा. डीपी गंगवार और डा. राजीव गोयल है। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार चिकित्सक डा. लतिका अग्रवाल, डा. मनोज कुमार अग्रवाल, डा. एमएम अग्रवाल और डा. विपुल कुमार के बीच टक्कर है। तो वंही, पीआरओ के एक पद के लिए दो चिकित्सक डा. मोहम्मद तबरेज आलम एवं डा. निकुंज गोयल चुनाव मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें:-बरेली: एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की कुर्सी छिनी, अखिलेश चौरसिया बने जनपद के नए कप्तान