बरेली: विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ी बिजली की चोरी

बरेली: विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान पकड़ी बिजली की चोरी

हाफिजगंज,अमृत विचार । हाफिजगंज में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर दर्जन घरों व कारखानों में चोरी से जल रही बिजली पकड़ी। टीम की इस कार्यवाही के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कारखाने में सिलाई की मशीनें चलती देख मोटरें व कम्प्यूटर आदि …

हाफिजगंज,अमृत विचार । हाफिजगंज में विजिलेंस टीम ने छापा मारकर दर्जन घरों व कारखानों में चोरी से जल रही बिजली पकड़ी। टीम की इस कार्यवाही के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक कारखाने में सिलाई की मशीनें चलती देख मोटरें व कम्प्यूटर आदि देखा तो विद्युत कनेक्शन की जानकारी ली गई।

इस दौरान पता चला कि बिना कनेक्शन के चोरी की बिजली से कारखाने पर मोटरें व कम्प्यूटर चल रहे थ्थे। कारखाना स्वामी के खिलाफ भी टीम ने कार्यवाही की। इस मौके पर नोडल अधिकारी टीजीटू विपिन कुमार, सत्यपाल गंगवार लाइनमैन समेत कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: अर्बन हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर में लोगों को दिया स्वस्थ रहने का मंत्र