बरेली: रिश्वत लेते वार्ड ब्वाय का वीडियो वायरल, कर्मचारियों में मची खलबली, अफसर अंजान

बरेली: रिश्वत लेते वार्ड ब्वाय का वीडियो वायरल, कर्मचारियों में मची खलबली, अफसर अंजान

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में मरीजों से सुविधा शुल्क वसूलने का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक वार्ड ब्वाय रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड ब्वाय प्लास्टर करने से पहले मरीजों से …

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में मरीजों से सुविधा शुल्क वसूलने का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी जिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक वार्ड ब्वाय रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड ब्वाय प्लास्टर करने से पहले मरीजों से पैसे लेता है बाद में प्लास्टर करता है। मामले में एडीएसआइसी ने जांच की बात कही है।

ओपीडी के कमरा नंबर आठ में हड्डी वाले डाक्टर बैठते हैं। उन्हीं के बगल में प्लास्टर रूम है। मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति पहले किसी आदमी से और बाद में एक महिला से पैसे ले रहा है। पैसे नहीं देने पर काम करने की बात हो रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी कमरे का है जहां पर मरीज प्लास्टर बंधवाने पहुंचते हैं।

जो भी व्यक्ति पैसे नहीं देता उसका काम नहीं किया जाता। किया भी जाता है तो सबसे आखिर में। वीडियो वायरल होने के बाद एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रहा है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: टीयूलिब टावर के सामने बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया हंगामा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर