बरेली: ट्यूशन शिक्षक ने कक्षा 6 की छात्रा से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

मीरगंज, बरेली, अमृत विचार। कहते हैं गुरु का दर्जा ईश्वर से भी बढकर है। किन्तु कुछ शिक्षक वासना के इतने पुजारी होते हैं कि वे शिक्षक और शिष्य के बीच की सभी मर्यादाओं को तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में देखने को मिला जहां दो बच्चों के …
मीरगंज, बरेली, अमृत विचार। कहते हैं गुरु का दर्जा ईश्वर से भी बढकर है। किन्तु कुछ शिक्षक वासना के इतने पुजारी होते हैं कि वे शिक्षक और शिष्य के बीच की सभी मर्यादाओं को तोड़ देते हैं। ऐसा ही एक वाक्या उत्तर प्रदेश के बरेली के मीरगंज में देखने को मिला जहां दो बच्चों के बाप शिक्षक ने कक्षा 6 की छात्रा के साथ मौका पाकर अश्लील हरकतें की और परिवार को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। डरी-सहमी छात्रा ने घटना के लगभग 8 घंटे बाद अपनी मां को रो रो कर पूरा वाक्या बताया तो परिजनों के होश उड़ गये। पिता ने बहशी दरिंदे शिक्षक के विरुद्ध मीरगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम मनकरा का रहने वाला शिक्षक अनुपम गंगवार मीरगंज में कक्षा 6 तथा 3 की दो छात्राओं को एक घर में कोचिंग पढ़ाने जाता था। रोज की तरह रविवार को भी शाम के समय दरिंदा शिक्षक दोनों बच्चियों को कोचिंग पढ़ाने पंहुचा। छात्रा के पिता घर पर नहीं थे और मां पूजा कर रही थी। मौके का फायदा उठाकर दरिंदे शिक्षक ने छोटी बेटी को पानी लेने भेज दिया और कक्षा 6 की ग्यारह वर्षीय छात्रा के साथ छेड़ छाड़ शुरू कर दी। उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। छात्रा ने विरोध किया तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और चला गया।
डरी-सहमी छात्रा ने उस समय अपनी मां को कुछ नहीं बताया। शाम को खाना भी नहीं खाया और लेट गयी। रात के 2-3 बजे अपनी बेटी के रोने की आवाज़ सुनकर मां ने पूछा तो बेटी ने रो रोकर पूरा वाक्या बताया। यह सुनते ही माता पिता के पैरों तले ज़मीन खिसक गयी। मंगलवार को पिता ने हिम्मत जुटाई मीरगंज थाने में इस बात की लिखित तहरीर दी जिस पर देर शाम पुलिस ने 452,354,पास्को 9m /10 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें…
बरेली: सिविल लाइंस समेत चीफ इंजीनियर कार्यालय में गुल रही बिजली