बरेली: सिविल लाइंस समेत चीफ इंजीनियर कार्यालय में गुल रही बिजली

बरेली: सिविल लाइंस समेत चीफ इंजीनियर कार्यालय में गुल रही बिजली

बरेली, अमृत विचार। शहर से बिजली कटौती की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की सुबह हल्की बारिश और हवा के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के बाद अधिकारियों ने अपने फोन भी बंद …

बरेली, अमृत विचार। शहर से बिजली कटौती की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की सुबह हल्की बारिश और हवा के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने के बाद अधिकारियों ने अपने फोन भी बंद कर लिए, इससे परेशानी और भी बढ़ गई। ऊर्जा मंत्री ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान शहर मुख्यालय को 24 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए थे, मगर अधिकारी उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे है।

मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे तेज हवा के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते सिविल लाइंस में पेड़ गिर गया। उसके बाद बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आफिस समेत कई जगह बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए। बताया जा रहा है कि स्टेडियम रोड पर शटडाउन के बाद कई घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा लाल फाटक पर ट्रांसफार्मर फुंक जाने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। बताया जा रहा है कि भुता के सवा सौ गांवों में पिछले 36 घंटे से शटडाउन है जो कि 24 घंटे का लिया गया था। इसी तरह किला और कुतुबखाना उपकेन्द्र से जुड़े कई इलाकों में भी मंगलवार की सुबह से देर रात बिजली कटौती का संकट बना रहा।