बरेली: बीमारी व तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

बरेली: बीमारी व तंगी से परेशान युवक ने की आत्महत्या

अमृत विचार, बरेली। बीमारी और तंगी से परेशान युवक ने शौचालय में रस्सी का फंदा डालकर जान दे दी। लोगों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि शाहजहांपुर के कलान का रहने वाला दीपक यादव …

अमृत विचार, बरेली। बीमारी और तंगी से परेशान युवक ने शौचालय में रस्सी का फंदा डालकर जान दे दी। लोगों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि शाहजहांपुर के कलान का रहने वाला दीपक यादव (22) पुत्र रविंद्र प्रसाद तुलसी नगर में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता था।

उसके साथ उसके दोस्त विकास और सोनू भी काम करते थे। दीपक कुछ समय से बीमार चल रहा था। इससे उसपर आर्थिक तंगी भी आ गई थी। दीपक ने इलाज के लिए मोबाइल और जेवर तक गिरवी डाल दिया था। परेशान होकर उसने रविवार रात को शौचालय की लोहे की जाली में रस्सी डालकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई। इसके बाद परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर शाहजहांपुर रवाना हो गए।

मैं जा रहा हूं छुड़वा लेना जेवर
दीपक यादव ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी पापा मैं जिंदगी से बहुत परेशान हूं। आर्थिक तंगी और बीमारी की वजह से टूट गया हूं। इसके चलते मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मुझे माफ कर देना। मैंने बाइक, जेवर और कीमती सामान गिरवी डाला है। जहां सामान गिरवी रखा है सुसाइड नोट में सभी लोगों के नाम लिखे हैं। अंत में उसने लिखा है कि मम्मी-पापा से कहा है कि जो सामान उसने गिरवी रखा है वह उसे छुड़वा लें।

ये भी पढ़ें- बरेली: सात वर्षीय बच्चे समेत दो कोरोना संक्रमित

ताजा समाचार

AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया