बरेली: अब घर बैठे डाक विभाग उपलब्ध कराएगा सबरीमाला का प्रसाद, जानें कैसे करें ऑर्डर
बरेली,अमृत विचार। सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे श्रद्धालुओं को डाक विभाग की ओर से घर बैठे स्वामी प्रसादम को उपलब्ध कराया जाएगा। डाकिया भक्तों को घर बैठे प्रसाद देकर जाएगा। घर तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने स्वामी प्रसादम के नाम से सेवा शुरू की है। घर में …
बरेली,अमृत विचार। सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे श्रद्धालुओं को डाक विभाग की ओर से घर बैठे स्वामी प्रसादम को उपलब्ध कराया जाएगा। डाकिया भक्तों को घर बैठे प्रसाद देकर जाएगा।
घर तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने स्वामी प्रसादम के नाम से सेवा शुरू की है। घर में प्रसाद मंगवाने के लिए 450 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि डाक विभाग ने यहां एक कंडीशन रखी है कि आप एक बार में एक ही पैकेट मंगवा सकते हैं।
अधिकारियों के अनुसार प्रसादम के एक पैकेट में छह चीजें दी जाएंगी। इंडियन पोस्टल सर्विस की वेबसाइट पर जाकर आप स्वामी प्रसादम के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। प्रसाद के ऑर्डर करने पर आपको एक मैसेज आएगा। श्रद्धालु डाक विभाग की वेबसाइट पर जाकर प्रसाद के आगमन की स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: दरगाह की तरफ से ऐलान, उर्स में शिरकत न करें महिलाएं