बरेली: सस्पेंड होने पर भड़का सिपाही, तमंचा लेकर पहुंचा थाने, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सुभाष नगर इंस्पेक्टर

बरेली: सस्पेंड होने पर भड़का सिपाही, तमंचा लेकर पहुंचा थाने, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार होंगे सुभाष नगर इंस्पेक्टर

बरेली, अमृत विचार। शराब के नशे में थाने पहुंचने पर एसएसपी ने सुभाष नगर थाने के सिपाही ताराचंद को बुधवार सुबह सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन से गुस्साया सिपाही अवैध असलेह के साथ थाने पहुंचा और तमंचा कनपटी पर रखकर परिवार को फोन किया। कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, मेरी मौत के जिम्मेदारी …

बरेली, अमृत विचार। शराब के नशे में थाने पहुंचने पर एसएसपी ने सुभाष नगर थाने के सिपाही ताराचंद को बुधवार सुबह सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन से गुस्साया सिपाही अवैध असलेह के साथ थाने पहुंचा और तमंचा कनपटी पर रखकर परिवार को फोन किया। कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, मेरी मौत के जिम्मेदारी सुभाष नगर इंस्पेक्टर होंगे। थाने में मौजूद फोर्स ने किसी तरह से उससे तमंचा छीना और उसे हिरासत में लिया। मामले में सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

मंगलवार रात शराब के नशे में थाने में किया था हंगामा
दरअसल, मंगलवार रात को सुभाष नगर थाने में तैनात सिपाही ताराचंद शराब के नशे में थाने पहुंचा। नशे में उसने थाने में जबरदस्त हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ ही बदतमीजी की। इसके बाद सुभाष नगर इंस्पेक्टर नरेश कुमार कश्यप ने उसका मेडिकल कराया तो उसमें भारी मात्रा में अल्कोहल की पुष्टि हुई। जिसके बाद वह रिपोर्ट इंस्पेक्टर ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को भेज दी। रिपोर्ट के आधार एसएसपी ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया। इससे वह बौखला गया।

बुधवार सुबह अवैध असलाह लेकर पहुंचा थाने
सस्पेंड होने से गुस्साया सिपाही बुधवार सुबह करीब 8 बजे अपने साथ अवैध असलाह लेकर थाने पहुंचा। लोड तमंचा कनपटी पर लगाकर परिवार को फोन किया। कहा कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, मेरी मौत के जिम्मेदार सुभाष नगर इंस्पेक्टर होंगे। तमंचा कनपटी पर लगा देख थाने में हड़कंप मच गया। किसी तरह हाथ मारकर उसका तमंचा छीना गया। बाद में सिपाही के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

अवैध असलाह कहां से आया? जांच का विषय
अवैध असलाह लेकर थाने पहुंचा सिपाही कई सवालों के घेरे में फंस चुका है। सवाल है कि सिपाही के पास अवैध असलाह कहां से आया? क्या उसने किसी से खरीदा? क्या उसके संबंध अवैध असलाह का धंधा करने वालों से भी थे? फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मामले की स्थिति क्लियर हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: नाले में डूबा हुआ मिला लेखपाल का शव, हत्या की आशंका