बरेली: नाले में डूबा हुआ मिला लेखपाल का शव, हत्या की आशंका

बरेली: नाले में डूबा हुआ मिला लेखपाल का शव, हत्या की आशंका

बरेली, अमृत विचार। जिले के शाही थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक लेखपाल का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मिले आईडी कार्ड से उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। मौत की वजह पोस्टमार्टम में ही सामने …

बरेली, अमृत विचार। जिले के शाही थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक लेखपाल का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मिले आईडी कार्ड से उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। मौत की वजह पोस्टमार्टम में ही सामने आएगी।

प्रधान के पैतृक गांव में गई थी सूचना
दरअसल मूल रुप से पस्तोर के रहने वाले सत्यदेव इन दिनों परिवार समेत फतेहगंज पश्चिमी के अंसारी मोहल्ले में रह रहे थे। मृतक के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि उनके पिता की ज्वाइनिंग बहेड़ी में थी। मंगलवार को तहसील दिवस पर उनके पिता घर से करीब 9 बजे बहेड़ी के लिए निकले। मगर शाम को भी वह घर नहीं आए। जब उन्हें फोन किया गया तो उनका नंबर बंद आ रहा था। इससे पहले भी सत्यदेव बिना बताए दूसरी जगहों पर रुक जाया करते थे। इसलिए परिजनों ने तलाश नहीं की। मगर सुबह फोन आया तो पता चला कि पिता की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने लेखपाल के पैतृक गांव के प्रधान को किया फोन
विनोद ने बताया कि उनके पास पुलिस का भी नहीं आया। पुलिस ने गांव के प्रधान को फोन किया और पिता के मरने की सूचना उन्हें दी। जिसके बाद प्रधान ने ही विनोद को फोन कर जानकारी दी। पिता की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हाथ में बैग और मोबाइल मिला
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शव के हाथ में मोबाइल मिला है। साथ ही उसका बैग भी हाथ में ही था। जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शराब के नशे में नाले में गिरा और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: बेटे की चाह ने बना दिया मानसिक बीमार, जब पति को कोविड हुआ तब से सोचने लगी कि काश! बेटा होता