बरेली: पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश

बरेली: पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को भी मिलेगा प्रवेश

बरेली, अमृत विचार। पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में किसी वजह से शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को भी प्रवेश मिलेगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। छात्रों की आठ चरणों में काउंसलिंग हाेगी। जनपद में कुल 675 सीटों के सापेक्ष काफी कम छात्रों ने परीक्षा के …

बरेली, अमृत विचार। पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में किसी वजह से शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को भी प्रवेश मिलेगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। छात्रों की आठ चरणों में काउंसलिंग हाेगी। जनपद में कुल 675 सीटों के सापेक्ष काफी कम छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

सीबीगंज स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार प्रवेश के लिए छात्रों के आवेदन भी कम हुए थे। उम्मीद है कि काफी सीटें रिक्त हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में सभी सीटों के अनुसार प्रवेश किया जाएगा। सीबीगंज स्थित संस्थान में 300, महिला संस्थान में 225 और बहेड़ी स्थित संस्थान में 150 सीटों पर छात्रों का प्रवेश होगा। बताया कि काउंसिलिंग अगस्त के मध्य से प्रस्तावित है, लेकिन शासन के निर्देश पर जरूरत पड़ने पर चरणों को बढ़ाया जा सकता है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर प्रवेश के लिए आठ चरणों में ऑनलाइन काउंसिलिंग कराई जानी है। कारण यह है कि निजी व राजकीय संस्थानों में उपलब्ध सीटों की तुलना में प्रवेश परीक्षा में बहुत कम छात्र ही पास हुए हैं। इसलिए परिषद पर सीटों को भरने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में आठ चरणों की काउंसिलिंग को बढ़ाकर 12 चरणों का करने पर विचार हो रहा है ताकि उन छात्रों को भी मौका मिल सके जिन्होंने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया है। साथ ही वे छात्र भी काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे जो आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: भोलेनाथ की कृपा से खुद ही सीखा कांवड़ बनाना, सावन आते ही खिल उठता है सूरज का चेहरा