बरेली: दो साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

बरेली: दो साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा

बरेली, अमृत विचार। मुजफ्फरनगर के मीरानगर थाने से पिछले दो वर्षों से बांछित चल रहे 25 हजार के आरोपी जुनैद को एसटीएफ की टीम बरेली के फतेहगंज टोल के पास से धर दबोचा है। टीम फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। सूचना मिली की फतेहगंज से गुजरेगा जुनैद दरअसल, एसटीएफ की …

बरेली, अमृत विचार। मुजफ्फरनगर के मीरानगर थाने से पिछले दो वर्षों से बांछित चल रहे 25 हजार के आरोपी जुनैद को एसटीएफ की टीम बरेली के फतेहगंज टोल के पास से धर दबोचा है। टीम फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

सूचना मिली की फतेहगंज से गुजरेगा जुनैद
दरअसल, एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर के 25 हजार का इनामी बदमाश फतेहगंज पश्चमी के पास एक ट्रक से गुजरेगा। सूचना पर निरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, अज्ज्म अली, नितिन, संदीप कुमार, कुलदीप कुमार के साथ एक टीम बनाई गई। जिसके बाद टीम ने जुनैद को PB-13-BJ-8267 नंबर के ट्रक से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि यह ट्रक शाहजहाँपुर से मुरादाबाद की तरफ जा रहा था।

जानवार ले जाने में पकड़े गए, तो लग गई गैंगस्टर
पूछताछ में जुनैद ने बताया कि वह अपने साथी नईम के साथ एक ट्रक में जानवर भर के ले जा रहा था। उसी वक्त मुजफ्फर पुर के मीरपुर थाना की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। मगर बाद में उनकी जमानत हो गई। जमानत के बाद उन्हें पता चला कि उनके ऊपर गैंगस्टर लगा दी गई है। पूछताछ में जुनैद ने बताया कि वह गुरुवार को चालक मोहसिन के साथ कलकत्ता से माल लेकर साहरनपुर जा रहा था। उसी वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़े-

बरेली: डीएम बोले- आश्रय स्थल में गौवंश काफी संख्या में संरक्षित हैं और न बड़ाई जाए

 

ताजा समाचार