बरेली: डीएम बोले- आश्रय स्थल में गौवंश काफी संख्या में संरक्षित हैं और न बड़ाई जाए

बरेली: डीएम बोले- आश्रय स्थल में गौवंश काफी संख्या में संरक्षित हैं और न बड़ाई जाए

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आज बरेली गौशाला सोसायटी में गौपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और गौवंश की पूजा भी कराई गई। निरीक्षण करने पर गौवंश का प्रबन्ध उचित पाया गया। निर्देशित किया कि खुरपका से बीमार गौवंश का निरन्तर इलाज किया जाए। निर्देशित किया की आश्रय स्थल में …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने आज बरेली गौशाला सोसायटी में गौपाष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और गौवंश की पूजा भी कराई गई। निरीक्षण करने पर गौवंश का प्रबन्ध उचित पाया गया।

निर्देशित किया कि खुरपका से बीमार गौवंश का निरन्तर इलाज किया जाए। निर्देशित किया की आश्रय स्थल में गौवंश काफी संख्या में संरक्षित हैे और गौवंश की संख्या न बड़ाई जाए। समिति द्वारा फंड की शिकायत पाए जाने पर कुछ धनराशि जो लंबित है उसके लिए मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को तत्काल उसका भुगतान करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े-

बरेली: अवध असम एक्सप्रेस में बच्चे की अपहरण की सूचना, जीआरपी ने सकुशल बरामद किया