केजीएमयू: शताब्दी भवन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत
केजीएमयू के शताब्दी फेज-2 में रविवार देर रात हुई घटना

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज-2 भवन की छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी युवती की मौत हो गई। सोमवार सुबह युवती का शव पड़ा मिला। वह रविवार रात को शताब्दी भवन की तीसरी मंजिल पर पिता के साथ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के कॉरिडोर में सो रही थी। तड़के तीन बजे नींद खुलने पर पिता ने तलाश की, करीब तीन घंटे बाद शव बाहर पाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि बीमारी के कारण युवती ने खुदकुशी की है।
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी की दीपमाला (19) बड़ी आंत (मलाशय) के कैंसर से पीड़ित थी। युवती का कैंसर फैला हुआ था। इसलिए सर्जरी से पहले कैंसर को कम करने के लिए कीमोथेरेपी दी जा रही थी। युवती को परामर्श की जरूरत थी। इसलिए वह अपने पिता रजनीश के साथ 20 मार्च को ही आ गई थी। सोमवार को उसे ओपीडी में दिखाना था। रविवार रात वह केजीएमयू के शताब्दी फेज-2 भवन के तीसरे तल पर सोई थी। तड़के तीन बजे पिता ने आंख खुलने पर बेटी को नहीं पाया तो उसकी खोजबीन शुरू की। सुबह तक वह उसे तलाशते रहे।
वहीं केजीएमयू कर्मियों ने सुबह छह बजे के करीब भवन के नीचे युवती को घायल अवस्था में देखा तो उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इसी दौरान बदहवाश पिता भी वहां पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे पिता के सुपुर्द कर दिया। एसीपी चौक राजकुमार सिंह के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। वहीं, परिजन ने कोई आरोप नहीं लगाया है।