बरेली: साहब बाहर खोदाई हो रही है कैसे निकलें …

अमृत विचार, बरेली। जिला स्मार्ट सिटी की फेहरिश्त में अव्वल स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके इसके लिए जोरों से स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों के निर्माण चल रहे हैं। इसी फेहरिश्त में जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी आ गई है लेकिन यह स्मार्ट सिटी की चमक मरीजों और तीमारदारों …
अमृत विचार, बरेली। जिला स्मार्ट सिटी की फेहरिश्त में अव्वल स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके इसके लिए जोरों से स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों के निर्माण चल रहे हैं। इसी फेहरिश्त में जिला अस्पताल में फुट ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी आ गई है लेकिन यह स्मार्ट सिटी की चमक मरीजों और तीमारदारों के लिए जी का जंजाल बन गया है।
दरअसल, एंबुलेंस से सीएचसी-पीएचसी से रेफर हायर सेंटर यानि जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य द्वार के पास बने पार्क में लिफ्ट लगाने के लिए खोदाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में कई फुट का गड्ढा यहां बनाया गया है। सड़क पर भी काफी हद तक खोदाई कर दी गई है।
जिससे मुख्य द्वार पर सुबह 10 से 12 बजे तक मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान होकर तीमारदार जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक से इस बाबत शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
मुरादाबाद: कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा