बरेली: होली पर घर जाने को नहीं मिलीं रोडवेज बसें

बरेली: होली पर घर जाने को नहीं मिलीं रोडवेज बसें

 बरेली, अमृत विचार। होली मनाने के लिए लोग अपने घरों को लौटते हैं। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन के दावे किए लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी दावे फेल हो गए। पिछले कई दिनों से लगातार यात्री बसें न होने से परेशान हो …

 बरेली, अमृत विचार। होली मनाने के लिए लोग अपने घरों को लौटते हैं। यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसों के संचालन के दावे किए लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सभी दावे फेल हो गए। पिछले कई दिनों से लगातार यात्री बसें न होने से परेशान हो रहे हैं। होली से एक दिन पहले भी बसें न मिलने से यात्री परेशान हुए और मजबूरन डग्गामार वाहनों में अतिरिक्त किराया देकर जाना पड़ा।

रोडवेज प्रबंधन ने 22 मार्च तक अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया। मगर रोडवेज की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हुए। बुधवार की रात में दिल्ली, रामपुर, लखनऊ और उत्तराखंड के लिए यात्री इंतजार करते रहे। मगर कई घंटे तक बसें नहीं मिलने से उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं गुरुवार की सुबह से लेकर देर शाम तक छोटे रुटों पर भी बसों की संख्या कम होने से बदायूं, मथुरा, पीलीभीत समेत अन्य जगह की बसें नहीं होने से यात्री परेशान रहे। सेटेलाइट बस अड्डे पर जैसे ही बस आती तो यात्रियों में सीट पाने के लिए मारामारी हो जाती।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ट्रक और बस की भिड़ंत में आधा दर्जन सवारियां घायल