बरेली: ट्रक और बस की भिड़ंत में आधा दर्जन सवारियां घायल

बरेली: ट्रक और बस की भिड़ंत में आधा दर्जन सवारियां घायल

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। ट्रक व प्राइवेट बस में आमने सामने भिड़त होने से बस में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां चोटिल हो गईं। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार हेतु भर्ती कराया है। वहीं इस भिड़त से राजमार्ग पर कई घंटे जाम के हालात बने रहे। कड़ी …

फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। ट्रक व प्राइवेट बस में आमने सामने भिड़त होने से बस में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारियां चोटिल हो गईं। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपचार हेतु भर्ती कराया है। वहीं इस भिड़त से राजमार्ग पर कई घंटे जाम के हालात बने रहे। कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

घटनाक्रम गुरुवार सुबह करीब 4 बजे का है। राजमार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने लखनऊ की ओर से आ रही एक प्राइवेट बस व बरेली की ओर से आ रहे ट्रक में आमने सामने की भिड़त हो गई। तेज धामके की आवास से बस में सवाल लोग सहम गए। हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें लखनऊ निवासी गीता रानी और मिथलेश कुमारी के काफी चोटें आई हैं।

एक के पांव में फैक्चर भी हुआ है। हादसे के बाद जब बस में चीख पुकार मची तो रोड से निकल रहे लोग भी बचाव करने में जुट गए। कुछ ही देर में दुर्घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और किसी तरह घायलों को बस से निकाल उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इस भिड़त से राजमार्ग पर जाम के हालात बन गए। दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।

कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे बाद राजमार्ग से जाम पूरी तरह से हट सका तक कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, बताया जा रहा है जाम में होली के पर्व के चलते खरीदारी व रिश्तेदार में जाने को निकले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: सिफा को लगा कोरोना से बचाव का पहला टीका