लोकसभा चुनाव 2024: इंजीनियर, डॉक्टर से लेकर कक्षा पांच पास प्रत्याशियों को है सांसद बनने की इच्छा

लोकसभा चुनाव 2024: इंजीनियर, डॉक्टर से लेकर कक्षा पांच पास प्रत्याशियों को है सांसद बनने की इच्छा

बाराबंकी, अमृत विचार। नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए। इसी के साथ छह दिनों से चली आ रही नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार लोकसभा चुनाव में 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया।

जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने प्रेक्षक आर.आर.डमाेर की मौजूदगी में प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह का आवंटन किया। इस बार चुनाव लड़ने वालों में इंजीनियर, डॉक्टर से लेकर कक्षा पांच पास प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। लोकसभा सुरक्षित सीट पर इस बार भाजपा, बसपा व गठबंधन समेत कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। डेढ़ दर्जन लोगों ने पर्चा दाखिल किया था।

जिसमें जांच के बाद कमियां मिलने पर पांच के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे। वहीं सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया के दिन शेष बचे 13 प्रत्याशियों में किसी ने भी अपना नाम चुनावी मैदान से वापस नहीं लिया। इसके बाद जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा प्रेक्षक आर.आर.डमोर की मौजूदगी में इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करते हुए वीकट्री बनाकर नामांकन कक्ष से बाहर जाते हुए दिखे।

इसके बाद सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए प्रचार में और तेजी से जुट जाएंगे। सांसद बनने की इच्छा रखने वाले इन प्रत्याशियों में कोई इंजीनियर है तो कोई डॉक्टर। यहां तक कक्षा पांच पास प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में  भाग्य आजमा रहे हैं।

सिंबल में मिला क्रेन से लेकर चारपाई, कम्प्यूटर, क्रेन तो किसी को मिला चारपाई व कटहल

प्रमुख दल भाजपा, कांग्रेस व बसपा को छोड़ अन्य दलों व निर्दलीयों को निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराएं गए चिन्हों में से सिंबल आवंटित किए गए हैं। इनमें किसी को कम्प्यूटर तो किसी को क्रेन, चारपाई व कटहल सिंबल मिला है। वहीं कुछ को आटो रिक्शा, ब्लैकबोर्ड व कांच का गिलास भी चुनाव चिन्ह मिला है। सभी प्रत्याशी बाजार से अपने-अपने प्रतीकात्मक सिंबल को खरीदकर वोटरों के घर-घर जाकर अपना प्रचार करेंगे। और सिंबल देकर वोट करने का अनुरोध करेंगे।

यह है हमारे लोकसभा सीट के प्रत्याशी

नाम-- राजरानी रावत
पता-- ग्राम सैंदर, ब्लाॅक निंदूरा
पार्टी-- भारतीय जनता पार्टी
शैक्षिक योग्यता-- इंटरमीडिएट
राजनीतिक पृष्ठभूमि--माैजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व विधायक
चुनाव चिन्ह--कमल

नाम-- तनुज पुनिया
पता-- ओबरी
पार्टी-- कांग्रेस-गठबंधन प्रत्याशी 
शैक्षिक योग्यता-- बी.टेक. आई.आई.टी रुड़की
राजनीतिक पृष्ठभूमि--पूर्व सांसद डॉ.पीएल पुनिया के पुत्र व चार बार चुनाव में रहे प्रत्याशी
चुनाव चिन्ह--हाथ का पंजा

नाम-- शिवकुमार दोहरे
पता-- एलडीए कॉलोनी, लखनऊ
पार्टी-- बहुजन समाज पार्टी
शैक्षिक योग्यता-- स्नातक कानुपर व एलएलबी लखनऊ
राजनीतिक पृष्ठभूमि--बसपा संगठन में पदाधिकारी
चुनाव चिन्ह--हाथी

नाम-- आशा देवी
पता-- मऊजानीपुर, कासिमगंज
पार्टी--स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी
शैक्षिक योग्यता-- कक्षा आठ
राजनीतिक पृष्ठभूमि--काेई नहीं
चुनाव चिन्ह--नागरिक

नाम-- महेंद्र कुमार
पता-- ग्राम परेवाजाल, सिधौली,सीतापुर
पार्टी-- आवामी समता पार्टी
शैक्षिक योग्यता-- इंटरमीडिएट
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह-- गन्ना किसान

नाम-- प्रेमचंद्र हरिजन
पता-- ग्रा.पूरेखिरोधर, जिला प्रतापगढ़
पार्टी-- सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
शैक्षिक योग्यता-- परास्नातक
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह--कटहल

नाम-- रामगुलाम राजदान
पता-- ग्रा.कोटवा, नैनामऊ,बाराबंकी
पार्टी--पब्लिक अधिकारी सोशलिस्ट इंडियन पार्टी
शैक्षिक योग्यता-- एमडी इन साइकियाट्री केजीएमयू लखनऊ
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह--सिलाई की मशीन

नाम-- संतोष कुमार
पता-- सुषमा सदन, लखपेडाबाग
पार्टी--डॉ.भीमराव आंबेडकर दल
शैक्षिक योग्यता-- एमएएलएलबी
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह--कम्प्यूटर

नाम-- ओमकार
पता-- ग्रा.नेतपुरवा, बेलहरा,बाराबंकी
पार्टी-- निर्दलीय
शैक्षिक योग्यता-- हाईस्कूल
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह--चारपाई

नाम-- मिथलेश कुमारी
पता-- ग्रा.पूरेवरजोर सिंह,आरएसघाट
पार्टी-- निर्दलीय
शैक्षिक योग्यता-- साक्षर
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह-- क्रेन

नाम-- रामलखन
पता-- ग्रा.ओदरिया,ददेरा,बाराबंकी
पार्टी-- निर्दलीय
शैक्षिक योग्यता-- जूनियर हाईस्कूल
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह-- ब्लैक बोर्ड

नाम-- बाबूराम
पता-- ग्रा.जमलापुर, सिद्धाैर
पार्टी-- निर्दलीय
शैक्षिक योग्यता--बी.ए. 
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह-- कांच का गिलास

नाम--देवतादीन 
पता-- ग्रा.मुर्तजानगर, देवा
पार्टी-- निर्दलीय
शैक्षिक योग्यता-- कक्षा आठ
राजनीतिक पृष्ठभूमि--कोई नहीं
चुनाव चिन्ह--ऑटो रिक्शा

 

ताजा समाचार

Kanpur: छेड़छाड़ से आहत युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, दो सगे भाइयों समेत अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: केस्को सिस्टम में खराबी, बिजली का बिल देख हैरान हो रहे उपभोक्ता, खामियां दूर करने में जुटे अफसर
कासगंज: गंगा स्नान को गए तीन श्रद्धालु पानी में डूबे, एक की मौत
प्रयागराज: बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़े लोग, राहुल गांधी और अखिलेश यादव बिना भाषण दिए फूलपुर से हुए रवाना, देखें Video
Sunglasses Choosing Tips: धूप का अच्छा चश्मा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान? 
Kanpur: किशोरी संग दुष्कर्म के दोषी को मिली 20 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया 40 हजार रुपये का जुर्माना