अल्मोड़ा: चालक-परिचालकों की कमी बनी रोडवेज के लिए सिरदर्द 

अल्मोड़ा: चालक-परिचालकों की कमी बनी रोडवेज के लिए सिरदर्द 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन के अल्मोड़ा डिपो में लंबे समय से चल रही चालक परिचालकों की कमी पूरी नहीं हो पा रही है। जिस कारण डिपो लगातार घाटे की ओर बढ़ रहा है। चालक परिचालक ना होने के कारण जहां डिपो से प्रतिदिन लंबे रूट की कई बसें स्थगित करनी पड़ रही हैं। वहीं इसका खामियाजा दूरदराज के यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। 

रोडवेज के अल्मोड़ा डिपो की बात करें तो यहां चालकों के करीब 97 पद सृजित हैं। लेकिन लंबे समय से यहां चालकों के ढ़ाई दर्जन से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। परिचालकों की तैनाती का हाल भी कुछ ऐसा ही है। चालक परिचालकों की कमी के कारण आए दिन कई रूटों की बसें ऐन टाईम पर स्थगित कर दी जा रही हैं।

जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी रोडवेज डिपो से अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-मासी, बेतालघाट-दिल्ली व अल्मोड़ा-देहरादून की बसों का संचालन नहीं हो पाया। जिस कारण यात्रियों को निजी बसों और टैक्सियों में महंगा किराया देकर गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा।

बसों का नियमित रूप से संचालन ना होने के कारण डिपो को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों को रिक्त पदों के बारे में जानकारी दी गई है। जैसे ही इन पदों पर तैनाती होगी सभी सेवाओं का संचालन शुरू करा लिया जाएगा। 

ताजा समाचार

टी20 श्रृंखला के लिए आयरलैंड रवाना नहीं हो पाएंगे मोहम्मद आमिर, वीजा में हो रहा विलंब
बलरामपुर: केशव मौर्य का दावा- राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे
शाहजहांपुर: ट्रेन से गिरकर संभल के युवक की मौत, हथौड़ा रेलवे क्रॉसिंग और लोदीपुर के बीच हुआ हादसा
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने नौ आईईडी, विस्फोटक सामग्रियों को किया नष्ट
Kannauj: पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज लोकसभा सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने बाबा गौरीशंकर मंदिर में की पूजा...घर-घर जाकर लोगों से मांगे वोट
गोंडा: जहांगीरवा के पास चलती ट्रेन से गिरा युवक, पैर कटा