बरेली: फर्जी तरीके से मकान की रजिस्ट्री कराने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज

भुता, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम डभौरा में एक महिला के नाम मकान की रजिस्ट्री होने के बाद उसी मकान की पुनः रजिस्ट्री बैनामा इसी ग्राम की एक महिला के नाम फर्जी तरीका से करवा दिए जाने की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना भुता में बैनामा कराने वाली महिला सहित चार …
भुता, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम डभौरा में एक महिला के नाम मकान की रजिस्ट्री होने के बाद उसी मकान की पुनः रजिस्ट्री बैनामा इसी ग्राम की एक महिला के नाम फर्जी तरीका से करवा दिए जाने की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना भुता में बैनामा कराने वाली महिला सहित चार के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।
हुआ यूं कि थाना भुता क्षेत्र के ग्राम डभौरा में गीता देवी पत्नी धर्मपाल निवासी ग्राम डभौरा ने गांव के ही रामनिवास पुत्र मोतीराम हाल निवासी ग्राम परेवा थाना दातागंज जिला बदायूं का एक मकान 3 लाख रुपयों में खरीदा था, जिसका बैनामा भी दिनांक 22, 9, 2021 को सब रजिस्टार फरीदपुर के यहां पंजीकृत हुआ था।
इसके बाद रामनिवास ने फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करके उक्त मकान को गांव के ही रामदेवी पत्नी रामपाल के हाथ दोबारा 16 11, 2021 को बैनामा करा दिया था। इसमें छेदालाल पुत्र सुमेर निवासी ग्राम डभौरा ब बसंत पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मडोरा थाना भुता उक्त दोनों लोगों द्वारा गवाही भी दी गई है, जबकि उक्त सभी लोगों को पूरी जानकारी थी कि उक्त मकान रामनिवास ने पहले ही बिक्री कर दिया था लेकिन इसके बावजूद भी उक्त लोगों ने जानबूझकर षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी कर फर्जी बैनामा करा दिया है।
इसकी रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेश से उक्त मकान का फर्जी तरीके से दोबारा बैनामा कराने वाले चारों रामनिवास, रामादेवी, छेदालाल, बसंत के विरुद्ध धारा 420, 467, 468 ,471, 420 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस मामले की जांच तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें-