बरेली: तस्कर फैय्याज की तिमंजिला आलीशान कोठी समेत 2.67 करोड़ की संपत्ति जब्त
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। हेरोइन तस्कर हाजी फैय्याज की तिमंजिला आलीशान कोठी समेत करीब 2.67 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को प्रशासन ने जब्त कर लिया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी के आदेश पर फरीदपुर के नायब तहसीलदार और सीओ ने फोर्स के साथ संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। ऊंचा मोहल्ले में पहले कोठी खाली कराई …
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। हेरोइन तस्कर हाजी फैय्याज की तिमंजिला आलीशान कोठी समेत करीब 2.67 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को प्रशासन ने जब्त कर लिया। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी के आदेश पर फरीदपुर के नायब तहसीलदार और सीओ ने फोर्स के साथ संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। ऊंचा मोहल्ले में पहले कोठी खाली कराई गई। इसके बाद जब्त करते हुए सील की गई। इस दौरान तस्कर के परिवार की महिलाओं ने विरोध किया।
ये भी पढ़ें – चहेते ठेकेदारों की लापरवाही से गिर रही है बरेली की रैंकिंग, मंडलायुक्त बोलीं- ठेकेदार काम नहीं कर रहें तो सामने बुलाएं
महिलाएं पुलिस से कोर्ट का नोटिस और आदेश की कॉपी दिखाने की मांग करते हुए नोकझोंक कर रही थीं। इस पर उन्हें जब्ती का आदेश भी दिखाया गया। पुलिस ने कोठी को सील कर मोहल्ले में मुनादी कराई। इस दौरान मोहल्ले में तमाशबीनों का हुजूम उमड़ पड़ा। सील होने से पहले तस्कर के परिजनों ने कोठी से जरूरी चीजें भी निकालीं। इसी तरह तस्कर की मोहल्ला गौसगंज सराय, मोहल्ला महादेव, मोहल्ला ऊंचा, पहलऊ पट्टी, सराय इनायतपुर समेत अन्य स्थानों पर अचल संपत्तियों को जब्त किया गया।
कुल 2.67 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सील मुहर लगाने के बाद जिन स्थानों पर अचल संपत्तियां हैं, वहां डुगडुगी भी पिटवाई ताकि कोई भी संपत्तियों को खरीदने की कोशिश न करे। संपत्तियों के बाहर गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति जब्त कर सील करने की कार्रवाई के संबंध में फरीदपुर इंस्पेक्टर की ओर से बैनर लगाया गया। फरीदपुर के नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी, सीओ गौरव सिंह, इंस्पेक्टर हरवीर सिंह ने कार्रवाई की। जिला मजिस्ट्रेट ने संपत्तियों को जब्त करने का आदेश 6 अक्टूबर को दिया था।
ड्रग माफिया छोटे खां के खिलाफ पिट एनडीपीएस कार्रवाई को शासन ने दी मंजूरी
बरेली। स्मैक तस्कर गैंगस्टर शहीद खां उर्फ छोटे को ड्रग माफिया घोषित करने के बाद शासन ने उसके खिलाफ पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम 1988) की कार्रवाई के लिए भी मंजूरी दे दी है। पुलिस ने छोटे खां के खिलाफ पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की संस्तुति कर फाइल डीएम और फिर कमिश्नर के माध्यम से शासन को भेजी थी। इस पर गृह सचिव ने मुहर लगा दी है।
अब ड्रग माफिया छोटे जल्दी बाहर नहीं आ सकेगा। पुलिस ने पिछले साल फतेहगंज पूर्वी के गांव पढ़ेरा के पूर्व प्रधान शहीद उर्फ छोटे खां और उसके भतीजे सैफ उर्फ राजू को 20 किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि छोटे खां का पूरा कुनबा ही स्मैक की तस्करी में संलिप्त है।
पुलिस ने छोटे खां और उसके भतीजे सैफ के साथ ही भाई सलीम, पार्टनर फैयाज, पूर्व प्रधान अशफाक, इस्लाम, उसकी पत्नी तरीकत और कामिनी समेत 25 लोगों को नामजद किया। सभी को एक-एक कर जेल भेजा गया। पुलिस ने ड्रग माफिया छोटे की 50.99 करोड़ की संपत्ति भी सीज कर दी। बैटरी फैक्ट्री, नकटिया स्थित मार्केट, उमरिया स्थित मकान और अशफाक के घर पर बुलडोजर चला दिया।
तस्कर फैय्याज भी दिल्ली की जेल में है बंद
हेरोइन तस्कर फैयाज अभी दिल्ली जेल में बंद है। स्थानीय पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। इसमें जमानत पर बाहर आ गया। बाद में दिल्ली नारकोटिक्स सेल्स टीम ने फैयाज को दोबारा दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
ये भी पढ़ें – बरेली: आयुष्मान कार्ड बनवाने में जिला पीछे, डीएम बोले- लाएं तेजी