बरेली: शिवरात्रि पर पुलिस की रही पैनी नजर, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

बरेली: शिवरात्रि पर पुलिस की रही पैनी नजर, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

बरेली, अमृत विचार। शिवरात्रि पर किसी तरह की कोई खुराफात न हो इसके लिए एसपी सिटी अपनी टीम के साथ सुबह से दोपहर तक नाथ मंदिरों की सुरक्षा देखते रहे। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां चेक की गईं। एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कांवड़ मार्गों बदायूं रोड और रामपुर …

बरेली, अमृत विचार। शिवरात्रि पर किसी तरह की कोई खुराफात न हो इसके लिए एसपी सिटी अपनी टीम के साथ सुबह से दोपहर तक नाथ मंदिरों की सुरक्षा देखते रहे। वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां चेक की गईं। एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों से सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कांवड़ मार्गों बदायूं रोड और रामपुर रोड पर भी भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखा।

उन्होंने कांवड़ियों के जत्थों को पुलिस स्कॉट से एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्वांइट टू प्वांइट सकुशल पास कराने के निर्देश दिए। इसके साथ श्रावण मास के लिए बनाए गए सभी कंट्रोल रूम को भी चेक किया। एसपी सिटी ने कांवड़ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर 7983560365 जारी होने की भी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीपीआरओ ने गायब अभिलेखों का पंचायत सचिव से मांगा जवाब, धीमी कार्य गति होने पर लगाई फटकार