अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा को खतरा... ट्रस्ट को मिला धमकी भरा संदिग्ध ईमेल, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की सुरक्षा को खतरा... ट्रस्ट को मिला धमकी भरा संदिग्ध ईमेल, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को एक संदिग्ध ईमेल मिला है जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा होने के संबंध में चेतावनी दी गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अयोध्या जिले की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर एक न्यूज एजेंसी को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने न्यास के साथ मिलकर संदिग्ध ईमेल की जांच शुरू कर दी है जो तमिलनाडु से आया था। 

सूत्रों ने बताया कि रविवार और सोमवार की रात को मिले ईमेल में न्यास को राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा होने के संबंध में चेतावनी दी गई है। हालांकि, अभी तक न्यास या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:-IPL 2025: LSG-CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

ताजा समाचार