Bareilly: MJPRU परिसर में टहलना है तो खर्च करने होंगे पांच हजार ! जानिए पूरा मामला

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अब लोग सुबह-शाम मुफ्त की सैर नहीं कर सकेंगे। घूमने के लिए आने वालों को पास जारी किया जाएगा और इसके लिए पांच सौ रुपये का शुल्क लिया जाएगा। वार्षिक शुल्क पांच हजार रुपये होगा। शनिवार को कुलपति प्रो. केपी सिंह के आदेश पर कुलसचिव संजीव कुमार ने आदेश जारी कर दिया।
विश्वविद्यालय परिसर में सुबह-शाम घूमने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। जब परिसर के गेटों पर मौजूद सुरक्षाकर्मी लोगों को रोककर पूछताछ करते थे तो कोई किसी अधिकारी तो किसी शिक्षक या किसी और की पहचान बताते थे।
यहां तक कि कई बार नोकझोंक की नौबत भी आ जाती थी। इसके अलावा कुछ दिनों से लोग पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा रहे थे। कुछ लोग फूल तोड़कर ले जाते थे तो कुछ लोगों के पौधे भी उखाड़कर अपने साथ ले जाने के मामले सामने आए थे। इसी वजह से पास व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया है।
कुलसचिव ने शनिवार को आदेश जारी किया कि विश्वविद्यालय में आने वाले सभी बाहरी लोगों को गेट पास जारी करने के लिए एकल व्यवस्था लागू की गई है। विश्वविद्यालय में सुबह-शाम लोग टहलने, स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिम, योग आदि में विश्वविद्यालय के गेट 1, 2 और 3 से आते हैं। इन सभी को संबंधित विभाग या केंद्र की संस्तुति के बाद चीफ प्रॉक्टर कार्यालय से पास जारी किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक महीने 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। न्यूनतम तीन महीने का पास जारी किया जाएगा और अधिकतम पास की अवधि एक वर्ष होगी और इसके लिए पांच हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा।