अयोध्या: रामपुर पुवारी माझा के अग्नि पीड़ितों से मिले मंत्री डॉ. संजय निषाद, बांटी राहत सामग्री, अधिकारियों को दिए निर्देश

 अयोध्या: रामपुर पुवारी माझा के अग्नि पीड़ितों से मिले मंत्री डॉ. संजय निषाद, बांटी राहत सामग्री, अधिकारियों को दिए निर्देश

पूराबाजर/अयोध्या, अमृत विचार। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रामपुर पुवारी माझा में बीते शुक्रवार को भीषण अग्निकांड में 16 घर जलकर राख हो गए थे। पीड़ित परिवारों की पीड़ा सुनने और राहत पहुंचाने के लिए शनिवार देर शाम को मत्स्य मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद गांव पहुंचे। मंत्री ने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने मौके पर ही राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। मंत्री के आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस दौरान ग्राम प्रधान रमेश निषाद, समाजसेवी अच्छे लाल निषाद, रामकरन निषाद, राम जग निषाद, राम सिंगार निषाद, नागू निषाद, राजकरन निषाद, रामप्रताप निषाद, रामप्रसाद निषाद, मंतराम निषाद, संत राम निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

मालूम हो कि आग से पीड़ित परिवारों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित परिवारों के सामने भोजन और रहने की समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय प्रशासन ने तुरंत तंबू, भोजन और आवश्यक सामग्री की व्यवस्था की है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों के लिए उचित मुआवजे और पुनर्वास की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने RSS संस्थापकों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका स्मारक भारतीय संस्कृति के मूल्यों को समर्पित

ताजा समाचार