LSG VS CSK: आज का मैच सीएसके के नाम... बस पूरन बन सकते हैं खतराः फ्लेमिंग
लखनऊ, अमृत विचार: यकीनन निकोलस पूरन हमारी टीम के लिए खतरा है। चेन्नई के जीत के लिए उन्हें रोकना जरूरी है। यह कहना है चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि लखनऊ की जीत में पूरन के बल्ले निर्णायक भूमिका निभा रहा है। सोमवार को होने वाले मुकाबले में वह चेन्नई के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं। धोनी के कप्तान बनने के बाद निश्चित ही टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। इसके साथ ही वह टीम को जीत के ट्रैक पर लाने के लिए पूरे दमखम के साथ प्रयास कर रहे हैं। टीम खराब स्थिति से निकलने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। धोनी के खेलने पर उन्होंने कहा कि अब वह कप्तान हैं और टीम हित में फैसले लेंगे। टीम के दसवें पायदान के बारे में उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने होंगे, तभी जीत मिलेगी। शिवम दुबे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि शिवम दुबे फिट है और अब वह अगले मैच खेल सकते हैं।
9.png)
स्टेडियम पहुंचने के बाद धोनी किट को खीचते हुए नेट तक पहुंचे। किट को रखने के बाद वह नेट में दाखिल हुए। बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान प्रसंशसकों ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाने की मांग की। फ्लेमिंग ने धोनी के साथ ही शिवम दुबे, सचिन रविंद्र, रवींद्र जडेजा, डेवन कॉन्वे को शॉट लगाने का अभ्यास कराया। गेंदबाजी में शेख रशीद, आर अश्विन, सहित अन्य गेंदबाजों ने जमकर पसीना बहाया। 43 वर्षीय सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। क्रिकेट के इस फारमेट से भी उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ेः फैंस के लिए शाहरुख खान ने खोले अपने घर के दरवाजे, एक रात के लिए चुकानी होगी मोटी रकम
