मुरादाबाद : पेड़ से लटका मिला युवती का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भवती निकली...युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में डियर पार्क के जंगल में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्भवती युवती के फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है।
थाना कटघर क्षेत्र में रामपुर रोड पर सड़क किनारे डियर पार्क में सोमवार सुबह एक युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे राहगीरों की नजर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी पर थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार और काशीपुर तिराहा चौकी प्रभारी सोमपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर शव को नीचे उतराया और साक्ष्य एकत्र कराए।
इस दौरान आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसकी शिनाख्त नहीं कर सका। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में पता चला कि युवती छह से सात माह की गर्भवती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगाने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। इस संबंध में थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एक युवती का शव फंदे से लटका मिला है। उसकी उम्र करीब 25-26 साल है। शरीर पर नीले रंग की कुर्ती है। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त कराने के लिए शव की फोटो आसपास के थानों और जिलों की पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया पर डाल दी गई है। शिनाख्त होने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सांसद रुचि वीरा ने 3.25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव, संबंधित विभागों को भेजी सूची